ये जो स्मार्ट से दिख रहे कमांडो के हाँथ में छोटी सी गन दिख रही है ना, ये P90 गन है । वैसे देखने मे ये छोटी सी गन और मासूम सा कमांडो कितना प्यारा लग रहा है, पर सच्चाई ये है कि ये कमांडो ज़रूरत पड़ने पर अपने दुश्मन को तड़पाते हुए धीमी आँच पर भूनने का माद्दा रखता है ।
और रही उस गन की बात, तो 50 मैगज़ीन कैपेसिटी वाली इस छोटी गन की वैसे तो मैक्सिमम रेंज 1800 मीटर है पर गलती से भी अगर आप 200 से 300 मीटर के रेंज में फंसे तो इसकी गोली आपका खोपड़ा उड़ाते हुए दूसरी तरफ कब निकल गई, इसका पता भी आपको नही चलेगा ।
मात्र 3 सेकेंड में पूरी मैगज़ीन खाली, मतलब 50 राउंड बाहर, चौथे सेकेंड में कमांडो गन की मैगज़ीन चेंज करेगा और फिर अगले 3 सेकेंड में 50 और राउंड आप पर झोंक देगा । और ऐसे मासूम से दर्जन भर से ज्यादा कमांडो, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के इर्द गिर्द हमेशा रहते हैं ।
तो हे सस्ते आतंकवादियों, भगवान को धन्यवाद कहना कि कल कुछ ऊंच नीच नही हुई, वरना ये पुरानी तारीखो को अब तक भूल भी चुके होते…
वेसे वहीं फिलहाल
IB के डायरेक्टर, SPG के डायरेक्टर ओर भारत के रक्षा सचिव ये तीनो मिलकर मोदीजी की सुरक्षा में षड्यंत्र की जांच करेंगे ।
एक कांस्टेबल से ले कर पंजाब में cm चन्नी जी तक सबको जवाब देने पड़ेंगे ।
ये कमेटी खुद में इतनी पावरफुल हैं की कोई भी इससे मिलने से इनकार नही कर सकता , ib इन्वॉल्व है, तो इनके सामने झूठ बोलने की तो सोचना भी मत ।
आज सुबह तक कांग्रेसी मजाक उड़ा रहे थे शाम होते होते आधे कांग्रेसी क्वारन्टीन हो चुके हैं,ओर बाकी गायब हैं ।
हालात की गम्भीरता समझते हुवे जनता को दिखाने के लिए सोनिया गांधी ने चन्नी जी को फोन कर दोषियों पर कार्यवाही की बात कही ।
सोचिए जो कांग्रेस सुबह ये मान ही नही रही थी कि सुरक्षा में चूक हुई है वो कांग्रेस शाम तक दोषियों को पकड़ने की बात करने लगी हैं ।
È शीर्ष कांग्रेस समझ चुकी हैं की सरकार दूसरे मूड में आ चुकी ह इसलिए अपनी गर्दन बचाने के लिए तुरन्त बलि के बकरे खुद तैयार करेगी ।
मेरे हिसाब से पंजाब के dgp ओर गृहमंत्री को कांग्रेस कुर्बान करेगी ।
बाकी की तस्वीर आप सोच लीजिए..
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.