पाकिस्तान में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय पर भी अत्याचार की पराकाष्ठा हो रही है। ऐसी ही एक घटना में कट्टरपंथी मौलवियों के साथ हिंसक भीड़ ने अहमदिया समुदाय की मस्जिद को तोड़ डाला। यही नहीं अराजकता के इस काम में पुलिस भी मौजूद रहकर कट्टरपंथियों की मदद करती रही।
पाक की असली तस्वीर को पेश करने वाली यह घटना फैसलाबाद की है। इस घटना पर सरकार कुछ भी समझ से परे है इससे पहले भी पाकिस्तान के गुजरावाला में एक मस्जिद को तोड़ा गया था। तब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाक की निंदा की गई थी।
ट्विटर यूजर काशिफ चौधरी के मुताबिक मौलवियों के साथ सैकड़ों लोगों की भीड़ अहमदिया समुदाय की मस्जिद पर पहुंची। इनके साथ पुलिस भी थी। यहां पहुंचकर भीड़ ने उत्पात मचाया। बाद में हिंसक भीड़ ने मस्जिद की मीनारों और गुम्बद का विध्वंस कर दिया। यहां कलमा लिखे हुए थे, उनको भी अपवित्र कर दिया।
पाकिस्तान में तकरीबन 40 लाख अहमदिया मुसलमान रहते हैं पाकिस्तान में उन्हें अल्पसंख्यक माना जाता है इससे पहले भी अक्सर पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों पर हमले होते रहे हैं और उनके धार्मिक स्थलों को तोड़ा जाता रहा है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.