श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग ही अंदाज में नजर आए। पीएम मोदी ने धाम परिसर में सोमवार को बड़े सम्मान के बाद कायकल्प में लगे मजदूरों के साथ पंगत में बैठकर भोजन भी किया। इससे पहले प्रयागराज के कुंभ के बाद उन्होंने सफाई के काम में लगे कर्मियों का पांव धुलने के साथ उनको सम्मानित भी किया था।

काशी विश्वनाथ में प्रधानमंत्री के इस अंदाज से ऊंची-नीच और छोटे-बड़े वर्ग के बीच खाई भी पटती नजर आई।  मजदूरों पर पुष्पवर्षा, साथ में फोटो सेशन, अपने भाषण के दौरान उनका जिक्र और फिर भोजन करके उन्होंने जनमानस को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने कारीगर-मजदूरों के साथ भोजन कर उन्हें अपनी बराबरी का दर्जा देने की कोशिश की।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी स्टेज पर सफाई कर्मचारियों के पाव धो चुके हैं और वह हमेशा विराट व्यक्तित्व के साथ किसी ऊंच-नीच को नहीं मानते हैं। प्रधानमंत्री के इस कदम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है कि देश को एक ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जो हमेशा लीक से हटकर काम करता है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.