PM ने मोर को दाना खिलाया,क्या कहते हैं शास्त्र? बड़े Action की तैयारी!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ अपना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इन वीडियो में प्रधानमंत्री मोर को दाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं, मोर और मोर के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया।
सोशल मीडिया पर सभी ने अलग अलग अंदाज में प्रधानमंत्री के इस वीडियो के मायने निकाले। हम आपको बताते हैं कि जब सनातन धर्म का आस्थावान प्रधानमंत्री मोर को दाना खिलाता है तब इसके मायने क्या निकाले जाने चाहिए। शास्त्र कहते हैं कि मोर शिवपुत्र वीर कार्तिकेय के वाहन हैं, और कार्तिकेय हैं देवताओं के सेनापति। वीर कार्तिकेय को सनातन धर्म में युद्ध का देवता माना जाता है।
भोर भयो, बिन शोर,
— Narendra Modi (@narendramodi) August 23, 2020
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।
रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज। pic.twitter.com/Dm0Ie9bMvF
ऐसे में ज्योतिष नजरिये से जब भी मोर को दाना खिलाने की सलाह दी जाती है तब कार्तिकेय स्वामी को प्रसन्न किया जाता है ताकि किसी बड़े एक्शन से पहले युद्ध देवता का साथ मिल सके। देव सेनापति मंगल ग्रह कार्तिकेय स्वामी की ऊर्जा के ही प्रतिनिधि हैं। ऐसे में ज्योतिष नजरिये से कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री का मोर को दाना खिलाना किसी बड़े एक्शन से पहले महादेव पुत्र कार्तिकेय का आशीर्वाद मांगना है। देश भी इस आस में है कि मोर को दाना खिलाकर प्रधानमंत्री को भगवान कार्तिकेय का आशीर्वाद मिले और जल्द किसी बड़े एक्शन से देश का भला हो सके।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.