चंद्रयान में भी तुमको अन्धेरा ही दिखा: अब ट्विट्टर पर अपने लिए प्रसाद बटोरो

आप सबको फिल्म सिंघम का एक कलुवा सा गैंडे की शक्ल और खाल वाला विलेन याद होगा , जी जी वही जयकांत शिकरे नाम से उसका असल नाम है प्रकाश राज , बताइये भला तब किसको पता होगा कि ये प्रकाश नाम का अन्धेरा आगे जाकर और बहुत समय बीत जाने के बाद भी अपने ही देश और समाज के प्रति नफरत से इतना ज्यादा भरा होगा और इसके दिलो दिमाग पर सिर्फ नकारात्मकता का ही राज रहेगा कि एक दिन ऐसा भी आएगा कि , पूरी दुनिया में रौशनी और उम्मीद का पर्याय बना चंद्रयान में भी इसको वही दिखा और इसने उस बदबू को फट से ट्विट्टर पर पाद कर दुर्गन्ध फैला दिया
बाद में जब लोगों ने उसी ट्विट्टर पर इसके पिछले कुकर्मों और ऐसे ही कुवचनो जिनमें एक सार्वजनिक साक्षात्कार में इसने रामलीला और child porn , दोनों को एक जैसा खतरनाक बताया था , आदि को याद दिलाते हुए इनकी साथ पुश्तों के लिए प्रसाद का इंतज़ाम भी कर दिया है , और लोग बाग़ अब भी पिरकास को असली उजाला दिखा रहे हैं , आपको कुछ नहीं करना है , अपने आप फट्ट से लउक जाएगा गद्दार प्रकाश राज
बताइये भला अब लोग बाग़ गुस्से में गद्दार , अहसानफरामोश , जाने क्या क्या आशीर्वाद दे रहे हैं और करें भी क्या , एक तरफ जी 20 की शानदार मेजबानी , चंद्रयान मिशन जैसे विश्व के अगुआ कार्यक्रमों का हिस्सा बन कर जहां भारत और हर भारतवासी गर्व की अनुभूति कर रहा है वहां एक मुट्ठी भर समूह , सिर्फ और सिर्फ अपने हितों , स्वार्थ , लालच , ताकत ,पैसा इन सबके लिए अपने लोगों , अपनी मिटटी , अपने इष्ट और अपने देश तक का मान और प्रतिष्ठा को स्वाहा करने पर तुले हुए हैं
चंद्रयान की स्वर्णिम चकाचौंध से ऐसे कई पिरकास के कई राज खुलते रहेंगे और अब जो ये जनता है न असल में अब वो सब कुश जानटा है और ये बता भी देता है कि -रहने दे जयकांत शिकरे , तू तो रहने ही दे रे बाबा
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.