कभी-कभी लगता है कांग्रेस खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम कर रही है, कभी देशविरोधी बयान तो कभी खास समुदाय की हिमायती बनकर गलत को भी सही ठहराने की कोशिश. मौका मिलते ही वे जहर उगलने से बाज नहीं आते। इसी कड़ी में अब पंजाब के सीएम साहब चरणजीत सिंह चन्नी को ही ले लीजिए उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिसको लेकर पूरी कांग्रेस चौतरफा घिर गयी है. उन्होंने कहा कि वह “यूपी, बिहार के भैया” को पंजाब में प्रवेश नहीं करने देंगे, उस समय यूपी चुनावी की कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके ठीक बगल में खड़ी थी। प्रियंका गांधी उन्हें रोकने के बजाय तालियां पीटते दिखीं .चन्नी ने रोपड़ में एक रोड शो के दौरान कहा कि प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू थी। उन्होंने कहा कि वे “यूपी, बिहार के भाईयों” को पंजाब में प्रवेश नहीं करने देंगे और राज्य पर शासन नहीं करने देंगे।

इधर चन्नी के इस बयान पर कांग्रेस चौतरफा घिर गई है, बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर प्रियंका गांधी और सीएम चन्नी पर हमला बोला है.

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या वे (चन्नी) जानते हैं कि पंजाब में बिहार के लोगों का कितना योगदान है और कितने लोग रहते हैं। मैं हैरान हूं कि लोग इस तरह के बयान कैसे देते हैं।

दरअसल सीएम चन्नी के बयान पर प्रियंका गांधी जिस तरह से ताली पीटकर ठहाके लगा रही थी वो बेहद हैरान करने वाला था. वो कैसे भूल गईं कि उनकी मां सोनिया गांधी यूपी के रायबरेली से लोकसभा सांसद हैं। उनके भाई राहुल गांधी साल 2019  से पहले तक अमेठी से सांसद थे, यहां तक की वे खुद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की प्रभारी महासचिव हैं। उसके बावजूद चन्नी के बयान का समर्थन करना प्रियंका गांधी आपको शोभा नहीं देता, आप कैसे भूल गईं कि आपके पुरखों की कर्मभूमि यूपी रही है और यूपी ने ही उन्हें हैसियत बख्शी थी .

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.