सिर्फ वैक्सीन प्रमाणपत्र /रसीद पर ही क्यों -अपने नाम फोटो के सिक्के और रूपए भी चलाइए :शरिया मुल्क अब आपका ही है ममता दीदी

सत्ता का दंभ कितना अधिक खतरनाक होता है और ये सच है कि ये हर किसी को ये हजम भी नहीं होता खासकर तब जब आप राम द्रोही , धर्म द्रोही , शासन -अनुशासन द्रोही हों , आत्ममुग्ध हों और सबसे अधिक कुंठित हों। और यदि भद्र भाषा में न बोला जाए तो अपनी गली के स्वघोषित शेर हों तो फिर उस गली , उस घर को जंगल मान और बना कर अपने नियम क़ानून कायदे बनाने लगते हैं।
अभी हाल ही में ममता बनर्जी ने केंद्र द्वारा भेजी गई वैक्सीन लेकर , टीकाकरण के बाद दिए जाने वाले प्रमाणपत्र /रसीद पत्र पर प्रधानमंत्री मोदी जी की फोटो हटा दी ( मोदी के प्रति उनका पूर्वाग्रह और द्वेष जगजाहिर है ) मगर वे इतने पर ही नहीं रुकीं कर भारत का प्रधानमन्त्री बनने के अपने सपने की ललक में उन सब पर अपनी फोटो चिपका दी।
अब जब उन्होंने इस देश में अपना खुद का एक ऐसा मुल्क बना ही लिया है जहां न केंद्रीय बल काम कर सकता है न ही केंद्रीय कानून , जहां न राज्य की महिलाओं की अस्मत सुरक्षित है और न ही प्रधान मंत्री का सम्मान , कानून और व्यवस्था के नाम पर ममता राज चल ही रहा है तो फिर इस प्रमाणपत्र पर ही क्यों उन्हें चाहिए की वे मुगलिया राज की तरह अपने नाम और तसवीर वाले सिक्के , रूपए भी जारी कर ही लें।
शरिया संविधान लिख लें और जेहादियों की सेना खड़ी कर लें। जय श्री राम के जयघोष से तो उन्हें दिक्कत है ही बहुत तो नारा ए तकबीर ही बुलंद करवाएं अब। ममता सुल्ताना ज़िंदाबाद , ज़िंदाबाद- ज़िंदाबाद।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.