हिंदू से मुसलमान बने तमाम लोगों को यह खबर ध्यान से पढ़नी चाहिए क्योंकि उनके आका मुल्क सऊदी अरब में रमजान के महीने के मद्देनजर ऐसे आदेश जारी किए हैं जो यदि भारत में जारी हो जाए तो भारत की सरकार के खिलाफ यह लोग सड़क पर उतर कर पत्थरबाजी करने लगे मगर अब आका ने फरमान जारी किए हैं तो चुप रहना ही बनता है ।आगामी रमजान माह के दृष्टिगत सऊदी अरब सरकार द्वारा नमाज अदा करने के संबंध में नए दिशानिर्देश जारी कर सभी नमाजियों से इसका पालन करने की बात कही गई है, जिसे लेकर अभी बखेड़ा ख़ड़ा हो गया है।
दिशानिर्देश के मुताबिक, मस्जिद में नमाज के दौरान लाउडस्पीकर के स्वर को कम करने की बात कही गई है। इसके अलावा रमजान माह के आखिरी 10 दिनों के बीच उपासकों के एकांत में रहने के दौरान उनकी निगरानी का प्रावधान दिशानिर्देश में किया गया है।
शाम के पहर होने वाली नमाज की मियाद को कम कर दिया गया है। रमजान के आखिरी 10 दिनों में तहज्जुद के लिए नमाज अदा करना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, मस्जिद में होने वाली हर प्रकार की गतिविधियों को वीडियो और तस्वीरों में कैद करने पर पाबंदी लगा दी गई है।
दिशानिर्देश को लेकर मुस्लिमों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है। कई मुस्लिम देशों ने सामने आकर सउदी अरब द्वारा जारी किए गए इस दिशानिर्देश की आलोचना की है। दरअसल धीरे-धीरे बंद हो चुके इस कट्टरपंथी मजहब के खिलाफ उसी के लोग आवाज बुलंद कर रहे हैं और सऊदी अरब का यह आदेश भी इसी की बानगी है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.