#VocalForLocal के साथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #Patanjali: देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस्तेमाल कीजिए पतंजलि उत्पादों को

जबसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ का नारा दिया है तभी से देशवासियों में स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने की ललक पैदा हो गई है। स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल कर देशवासी एक तरफ चीन को जवाब दे रहे हैं तो दूसरी तरफ अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं। इसी के तहत सोशल मीडिया पर देश की जनता आवाज उठा रही है कि हमें पतंजलि के उत्पादों का इस्तेमाल करना चाहिए।
Get Smooth, Silky and Healthy Hair with Patanjali Hair Care Products. Prepared from herbal ingredients, the products helps to reduce hair fall and repair damaged hair.#VocalForLocal #आत्मनिर्भर_भारत #Patanjali pic.twitter.com/liqz2LKQq4
— मोहित हरियाणा (@YB_Haryana) November 17, 2020
सोशल मीडिया पर लगातार #Patanjali ट्रेंड कर रहा है, इस हैशटैग के साथ ट्विटर पर #आत्मनिर्भर भारत भी ट्रेंड कर रहा है। गौरतलब है कि देश में पतंजलि प्रोडक्ट्स को देशवासी हाथों हाथ लेते हैं ऐसे में जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल करने की अपील की है तभी से पतंजलि प्रोडक्ट्स के प्रति देशवासियों में अतिरिक्त अनुराग पैदा हुआ है।
Patanjali Oats is the perfect way to start your day with healthy breakfast. Rich in Iron, Carbohydrates, Fibre and Protein. #VocalForLocal #आत्मनिर्भर_भारत #Patanjali?️? pic.twitter.com/H8nt8ifcGU
— Ranjita Ssha (@RanjitaSsha) November 17, 2020
ये स्पष्ट है कि पतंजलि योगपीठ ने भारतवर्ष में योगक्रांति के जरिए जो बेमिसाल काम किया है वो अपने आप में एक पुनर्जागरण की तरह है। बाबा रामदेव-आचार्य बालकिशन ने योग को जन जन तक पहुंचाया है और अब पतंजलि उत्पादों के माध्यम से आयुर्वेदिक उत्पादों को अंतिम आदमी तक पहुंचा कर नारायण सेवा कर रहे हैं। इससे पहले भारत के आयुर्वेदिक उत्पादों को पेटेंट कराकर विदेशी कम्पनियां महंगे दामों पर उत्पाद बेचतीं थीं और हमारे ऋषियों की सम्पत्ति को संतति से दूर करती थीं। मगर बाबा रामदेव ने पतंजलि के माध्यम से ऋषि-गुरुकुल ज्ञान को गांव गांव, गली गली तक पहुंचाकर यौगिक सवेरे का अभ्युदय किया है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.