26 जनवरी को लाल किले पर हुई हिंसा ने पूरे देश को शर्मसार किया था और तभी से दिल्ली पुलिस ने आरोपियों की तलाश में लुक आउट नोटिस जारी कर उनकी तलाश तेज कर दी थी । दिल्ली पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है जिसमें उसने  एक आरोपी को इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) क्राइम ब्रांच ने 26 जनवरी को हुई लाल क़िला हिंसा (Red Fort Violence) मामले में 2 और उपद्रवियों को गिरफ्तारी किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मनिंदरजीत सिंह (Maninderjit Singh) का पुराना आपराधिक इतिहास है, मनिंदरजीत सिंह को नीदरलैंड की नागरिकता मिली हुई है और वो बर्मिंघम (Birmingham) में रहता है।

मनिंदरजीत (Maninderjit Singh) को पुलिस ने तब पकड़ा जब वो हिंदुस्तान से फर्जी कागजात की मदद से भागने की कोशिश में था, पुलिस ने उसे आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) से गिरफ्तार किया है. पुलिस मनिंदरजीत सिंह की सरगर्मी से तलाश कर रही थी, इसलिए उसे पता थी कि कभी भी वो पुलिस के हत्थे चढ़ सकता है. पुलिस ने बचने के लिए उसने फर्जी कागज तैयार कराए. इन कागजों के सहारे वह भागने ही वाला था कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI) से पकड़ा गया. पुलिस ने मनिंदरजीत सिंह के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस भी जारी कर रखा था, इसके खिलाफ दो मामले पहले से दर्ज हैं।

इसके अलावा जिस दूसरे शख्स की गिरफ्तारी हुई है उसका नाम की खेम प्रीत सिंह बताया जा रहा है और उस पर आरोप है कि उसने 26 जनवरी के दिन दिल्ली पुलिस के जवानों पर फरसे से हमला किया था।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.