ममता बनर्जी ने ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए अपना पर्चा दाखिल किया है। पर्चा दाखिल करने से पहले ममता बनर्जी ने शिव मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की। पश्चिम बंगाल में चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कौन कितना ज्यादा हिंदू है इसको लेकर ममता बनर्जी और बीजेपी में होड़ सी मची है । ममता बनर्जी ने हाल ही में बीजेपी के हिंदू कार्ड पर हमला करते हुए कहा था कि, ‘मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलो, मैं भी हिंदू हूं और घर से चंडी पाठ करके निकलती हूं।

ममता बनर्जी के इस बयान के बाद राजनीति के जानकार हतप्रभ होकर कह रहे हैं कि आखिरकार ममता बनर्जी बीजेपी से डरकर उसकी पिच पर आकर खेल रही है और खुद को ज्यादा बड़ा हिंदू साबित करने की कोशिश में लगी हैं। हाल ही की रैली में ममता ने मंच पर ही चंडीपाठ भी किया था।


इसी बात को सही साबित करते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी BJP से डर गई हैं। उन्हें पहली बार खुद को ब्राह्मण साबित करना पड़ रहा है। पहले दीदी कहती थीं कि मैं मुसलमानों की हिफाजत करती हूं, हिजाब पहनती हूं, लेकिन अब उनके तेवर बदल गए हैं।

गौरतलब है कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे बंगाल की राजनीतिक लड़ाई भी दिलचस्प होती जा रही है। बीजेपी ने चुनाव में मजबूत होते हुए लगातार हिंदू मतदाताओं को लामबंद करने की बात कही है और इसी उद्देश्य के तहत अपने स्टार प्रचारक और कंपैन की स्ट्रेटेजी तैयार की है। शुरुआत में ममता बनर्जी बीजेपी को सांप्रदायिक बताते हुए इस तरह के चुनाव प्रचार को खारिज करती आ रही थीं मगर ज़मीन पर बीजेपी का बढ़ता दबदबा देखकर वो खुद बीजेपी की बनाई हुई पिच पर बैटिंग करने लगी हैं और खुद को ब्राह्मण-हिंदू बताते हुए सफाई दे रही हैं। 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.