इस्लाम को मानने वाली मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायेक हैं मां लक्ष्मी की भक्त, आत्मिक शांति के लिए करती हैं ध्यान

हाँ , ये हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री का वो सच है जिसे उन्होंने बहुत ही बेबाकी से अपने ट्विट्टर हैंडल पर साझा करते हुए बताया है कि , कैसे जब उनका मन पूरी दुनिया की परेशानियों , अपने जीवन की उलझनों के दलदल में उलझ जाता है और जब कोई और रास्ता नहीं दिखता तो वो , माँ लक्ष्मी का ध्यान और साधना करती हैं | इससे उन्हें अपने अंदर के आत्मिक सौंदर्य और शान्ति से मिलने का अवसर प्राप्त होता है |
When I want to connect with my inner beauty, I start my meditation focusing on the goddess Lakshmi.
— Salma Hayek (@salmahayek) October 7, 2020
Cuando quiero conectarme con mi belleza interior, comienzo mi meditación enfocándome en la diosa Lakshmi.#innerbeauty#hinduism#lakshmi pic.twitter.com/0gfNm5HDFO
ऐसा नहीं है ,मेक्सिकन मूल की और इस्लाम को मानने वाले अभिनेत्री सलमा वो पहली या आखिरी हैं जिन्होंने सनातन धर्म के मर्म और उद्देश्य को जाना महसूस किया और फिर खुद भी उन्हें अपनाने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई |
इससे पहले भी दुनिया के अपने अपने क्षत्रों में दिग्गज बने /कहलाए विशिष्ट व्यक्तियों ने अपने जीवन , दर्शन , अध्यात्म के लिए सनातन धर्म , ईश्वर और यहाँ तक कि खुद भारत आकर अपना दैहिक सम्बन्ध भी जोड़ा है |
प्रति वर्ष , सैकड़ों सरकारी ,गैर सरकारी प्रतिनिधियों ने भारत आकर यहाँ की सनातनी संस्कृति को पहचान कर अपने अंदर एक अलख जगी महसूस की है और अब भी करते हैं | इनके अलावा भी , हॉलीवुड के बड़े सितारे से लेकर स्टीव जॉब्स , मार्क जुकरबर्ग , बिल गेट्स ,जैसे तमाम बड़े नाम भी यहां खिंचे चले आते हैं | जो नहीं आ पाते वो वहीँ बैठ कर सनातन धर्म ,परम्पराओं और हमारे योग ,ध्यान आदि के संस्कारों में अपना जीवन मर्म तलाश कर ज़िन्दगी को सार्थक करने में लगे हुए हैं |
जय भारत | जय हिन्द | जय श्री राम |
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.