आज मै यह लेख लिख रहा हूं क्योंकि इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर आयी वेब सीरीज A Suitable Boy विवादों में है।

इस सीरीज के एक दृश्य में मुस्लिम नायक ,नायिका जो कि हिन्दू है, के साथ मंदिर प्रांगण में अश्लील दृश्य दिखाए गए है।

मंदिर एक ऐसा स्थान जहां सभी हिन्दू काम,क्रोध,जैसी भावनाओ से परे होकर खुद को ईश्वर को समर्पित करते है, वहां पर ऐसा दिखाया जाना कहां तक उचित है।

अब सवाल उठता है कि आखिर कब तक फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन और क्रिएटीव फ्रीडम के नाम पर हिन्दुओं और हिन्दुओं की भावनाओं को निशाना बनाया जाएगा।कभी नायिका का नाम राधा,सीता या फिर लक्ष्मी रखकर या मन्दिर में अश्लील दृश्य फिल्माकर कब तक हिन्दुओं कि आस्था को तार- तार किया जाएगा।

और इसके जवाब में हम हिन्दू इतने सहिष्णू है कि केवल सोशल मीडिया में विरोधी ट्रेंड चलाकर हिंदुत्व की रक्षा के लिए अपना कर्तव्य सम्पूर्ण मानते है, और ऐसी विवादित वेब सीरीज या फिल्में करोड़ो रुपए कमाकर सुपरहिट हो जाती है, और निर्माता निर्देशकों को उत्साह मिलता है बार- बार हिंदुत्व का अपमान करने का।

आखिर कब तक ये बॉलीवुड गैंग हमारे समाज में अश्लीलता का जहर घोलता रहेगा।ऐसी अश्लील फिल्में ही वजह है कि अखबारों में आए दिन बलात्कार, लव जिहाद जैसी घटनाएं छायी रहती है।

अब इसके लिए सरकार को भी सख्त कानून या मानदंड बनाने चाहिए ताकि क्रिएटीव फ्रीडम के नाम पर केवल हिन्दुओं को ही निशाना ना बनाया जाए, और हमारे बच्चो को एक बेहतर समाज मिले जहां अश्लीलता ना हो, इसी के साथ यह हमारी भी जिम्मेदारी है कि हम हमारे बच्चो को समाज में फैले इस जहर से बचाएं और बॉलीवुड का बहिष्कार करें।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.