१६ जनवरी से भारत में कोरोना वैक्सीन लोगों को दी जाने लगेगी । इसके लिए पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से वैक्सीन की पहली खेप निकलकर कई जगहों पर पहुँच गयी है ।
एक बहुत ही सुखद बात है वैक्सीन के कंटेनर पर लिखी संस्कृत की ये पंक्ति :
।।सर्वे भवन्तु सुखिनः।।
ये नया भारत है पर ये अपनी जड़ों अपनी संस्कृति को नहीं भूला है । हमारी सबकी भी यही कामना है :
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया,
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत।
अर्थात् : सभी लोग सुखी हों , सब निरोगी हों , सब लोगों को हर ओर अच्छा ही दिखे ( चारों तरफ़ ख़ुशियाँ हों ) और कोई भी किसी प्रकार के दुःख का भागी ना हो !!!
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.