सोशल मीडिया पर अक्सर आपने देखा होगा कि रेडियो मिर्ची में रेडियो जॉकी का काम कर रही आरजे सायेमा कट्टरपंथियों के बचाव में अक्सर ट्वीट करती है। सायमा वही है जो हिंदू धर्म का मजाक उड़ाने वाले कई ट्वीट पर खुश होती है और दिवाली जैसे त्यौहार का दूसरे तरीके से मजाक उड़ाती है।
अब इसी आरजे सायेमा की तारीफ में अमेरिकी दूतावास के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है जिसका पूरा भारत देश लगातार विरोध कर रहा है। भारतवासी एक आवाज में अमेरिकी दूतावास को संबोधित कर कह रहे हैं कि आखिर हिंदू धर्म से नफरत करने वाली आरजे सायेमा की तारीफ़ में यूएस एंबेसी के आधिकारिक सेंट्रल से ट्वीट क्यों किया गया है
जब देश में एनआरसी का आंदोलन चला था तब आरजे सायेमा ने खुलकर के लोगों को समझाने की बजाय उन्हें भड़काने का काम किया था… सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर ,सायमा ,आरफा खानुम ऐसे लोग थे जो भोलेभाले लोगों को भड़का रहे थे जिसका नतीजा हुआ था कि दिल्ली के दंगों में 60 लोगों की जान गई।
अब उसी साइमा की तारीफ में अमेरिकी दूतावास के ट्विटर हैंडल से तारीफ की गई है तो ऐसे में पूरा देश उसका एक स्वर में विरोध कर रहा है.. समय-समय पर टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप को भी देशवासियों ने चेताया है मगर यह ग्रुप अब तक साइमा पर किसी भी तरह की कार्यवाही करने से बचता आया है
US embassy praises RJ Sayema who incited a mob to gather outside Police headquarters during the anti-CAA protests
Kuch samajh mein aaya ? pic.twitter.com/pPg3L6kykM
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) March 12, 2023
It's shocking that US Embassy is promoting this Hinduphobic person who constantly makes fun about Hindu customs, God & spreads hate against Hindus. Shocking!!!!! pic.twitter.com/pgPw4hRsjt
— Radharamn Das राधारमण दास (@RadharamnDas) March 12, 2023
अमेरिकी दूतावास को यह सोचना होगा कि कौन भारत का मित्र है और कौन भारत का शत्रु, कौन हिंदू धर्म के प्रति हमदर्दी रखता है और कौन उससे नफरत करता है, ऐसे में देशवासी केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से विनती कर रहे हैं कि वह जल्द से जल्द अमेरिकी दूतावास से संपर्क करे और सायमा की तारीफ़ में किए गए इस ट्वीट को जल्द हटवाए।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.