‘ABP News’ की खबर के अनुसार, ताज़ा अपडेट ये है कि सचिन वाजे ने कबूल कर लिया है कि वो मुकेश अंबानी को दी गई बम वाली धमकी षड्यंत्र का हिस्सा थे। इसी खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वो इस पूरे षड्यंत्र का एक बहुत छोटा सा हिस्सा थे और बड़े खिलाड़ी शिवसेना के वो नेता हैं, जिनका उन्होंने नाम लिया है।

सचिन वाजे ने पूछताछ में कहा है कि वो तो सिर्फ इस पूरे प्रकरण का छोटा सा ऊपरी हिस्सा हैं। अब जब इस मामले में शिवसेना नेताओं के नाम सामने आए हैं तो पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने सवाल उठाते हुए कहा है कि एक उद्योगपति के मामले की जाँच एक केंद्रीय एजेंसी क्यों कर रही है?

NIA हर एंगल से इस मामले की जाँच कर रही है, जो अभी भी जारी है। राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस ने कई बड़े केस हल किए हैं और इस केस की भी जाँच हो रही थी, लेकिन अचानक NIA घुस आती है और ताबड़तोड़ कार्रवाई करती है।

संजय राउत ने दावा किया कि इससे मुंबई पुलिस का मनोबल गिरा है। सचिन वाजे की जो इनोवा गाड़ी तलाशी के लिए लाई गई है, कहा जा रहा है कि वो उस दिन उक्त स्कॉर्पियो से कुछ ही दूरी पर खड़ी थी।

भाजपा नेता राम कदम ने सच्चाई सामने लाने के लिए सचिन वाजे के नार्को टेस्ट की माँग की है। हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि पुलिस अधिकारी के साथ ऐसा बर्ताव किया जा रहा है, मानो वह ओसामा बिन लादेन हो। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने चुटकी लेते हुए कहा कि वाजे को वकील की कोई आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि उनकी वकालत खुद राज्य के सीएम ही कर रहे हैं।
दाऊद इब्राहिम कांड में जो शक का दायरा कई नेताओं पर पहले भी जा चुका है और इसमें वोहरा कमेटी में सब कुछ बताया गया है पर अफसोस है वह रिपोर्ट आज भी सार्वजनिक नहीं हुई है।
मुंबई बॉम्ब ब्लास्ट कांड किसको पता नहीं है पर दाऊद इब्राहिम का यूं भाग जाना उस वक्त की मुंबई सरकार, पुलिस और उस वक्त की केंद्र सरकार पर सवाल क्यूं नहीं उठाता है जयचंद मीडिया मुगलपोटी खोर मीडिया।

बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी को समर्थन दे रही है शिव सेना। क्या बंगाल ऐसे नेताओं को जवाब देगा अपने वोट से यह भविष्य के गर्त में छुपा हुआ है।

एक देशभक्त लेखक।
अमित कुमार

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.