उल्टा ‘लव जिहाद’: क्रिकेटर शिवम दुबे ने किया अंजुम खान से निकाह..? तस्वीरों में हाथ उठाकर दुआ मांगते हुए आए नज़र…फैन्स ने कहा हिंदू रिवाज़ की तस्वीरें कहाँ हैं?

शिवम दुबे का नाम आपने सुना होगा.. यदि नहीं सुना है तो हम आपको बताते हैं यह शिवम दुबे क्रिकेटर है जो भारतीय टीम की तरफ से T20 खेलते हैं। शिवम दुबे ने अभी हाल ही में अपने मुस्लिम गर्लफ्रेंड से निकाह रचाया है या विवाह किया है, ये सवाल अब सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है। निकाह शब्द हम इसलिए इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही है उसके मुताबिक शिवम दुबे हाथ ऊपर उठा कर दुआ पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर जनता उन्हें घेर रही है और कह रही है कि आखिर वह साफ करें कि उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया है या मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह किया है।
Many congratulations Dube ji, your marriage picture's reflect beauty of India. Best wishes for new inning. pic.twitter.com/wUSYwQ4FEN
— Amit Joshi (@iOnlyAJ) July 16, 2021
शिवम दुबे ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है जिसमें वह मुस्लिम रीति-रिवाज का पालन करते हुए नजर आ रहे हैं शिवम की पत्नी मुस्लिम परिवार से हैं और उनका नाम अंजुम खान है। पत्नी के साथ हाथ उठा कर दुआ मांगते हुए शिवम ने तस्वीर डाली हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं.. क्या वाकई उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी की है तो फिर वह केवल मुस्लिम प्रथा को ही सोशल मीडिया पर प्रमोट क्यों कर रहे हैं?
It will be always the hindu doing the Namaaz .. would love to see any muslim do the pooja .. it is always one way street..
— Virgo_Tired (@Virgo_tired) July 17, 2021
Bhai, if you had to convert for marriage, then its not love.
— Aghori (@Agghorri) July 16, 2021
Its clear that you followed islamic rituals, did you also follow Hindu rituals ?
Isnt that hypocritical if she refused to follow Hindu rituals ?
शिवम दुबे की दुआ मांगने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं….कई लोगों को इस बात से भी ऐतराज है कि अंजुम खान ने मांग में सिंदूर क्यों नहीं लगाया है? एक फैन ने तो इस कपल को नुसरत जहां और निखिल जैन से कंपेयर कर दिया, जिसकी राहें हाल में ही जुदा-जुदा हुई हैं।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.