स्पेन की सड़कों पर नग्न अवस्था में चाकू लेकर मजहबी नारे लगाते शख्स का #Video वायरल

पूरी दुनिया इस समय कट्टर मजहबी हिंसा से जूझ रही है और इसमें खासकर यूरोप के कई देश इस्लाम के तमाम हमलों का दंश झेल रहे हैं। इसी वजह से फ्रांस इंग्लैंड स्कॉटलैंड जैसे कई देशों में कट्टर मजहबी विचारधारा पर लगाम कसी जा रही है… यूरोप के कई देशों ने खाड़ी युद्ध के समय शरणार्थियों के लिए अपने दरवाजे यह कहकर खोले थे कि वह मनुष्यता के लिए ऊंचा काम करना चाहते हैं मगर चंद बरस के बाद ही अब यूरोप के देशों को वह दंश झेलना पड़ रहा है जिससे उनका उभरना बहुत मुश्किल लगता है।
?Naked Knifeman screaming "OlaUber" running through the streets of Zaragoza in #Spain today pic.twitter.com/AREoOYEaKN
— Kreately.in (@KreatelyMedia) November 23, 2021
यूरोप के सुंदर देश स्पेन में कई बार हमले हो चुके हैं अब एक ऐसा वीडियो वहां से सामने आया है जिसमें एक शख्स मजहबी नारा लगाते हुए सड़क पर नग्न अवस्था में भागा चला जा रहा है। स्पेन की सड़क में लोगों के बीच नग्न अवस्था में यह शख्स तेजी से अपने मजहब का नारा लगा रहा है और तेज अवस्था में भाग रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसके हाथ में कोई हथियार भी था और यह बहुत तेजी से तेज आवाज में भाग रहा था जिससे वहां मौजूद लोगों के बीच डर का माहौल बन गया । हाथ में हथियार नुमा कोई चीज होने के चलते लोगों ने इसको रोकना भी मुनासिब नहीं समझा क्योंकि यह शख्स तेज आवाज में गुस्से में नारे लगा रहा था।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.