श्रीलंका की स्थिति हर दिन बद से बदतर होती जा रही है. आर्थिक मोर्चे पर बुरी तरह बर्बाद होने के बाद श्रीलंका में हर दिन हिंसा की खबरें आ रही है . प्रदर्शनकारी सड़कों पर सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं. आगजनी कर रहे हैं. तोड़फोड़ की जा रही है. लेकिन इन सबके बीच सोशल मीडिया पर श्रीलंका से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आ रही है. AFP के हवाले से खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन को घेर लिया है. और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे राष्ट्रपति भवन छोड़कर भाग गए हैं.
Colombo, Sri Lanka right now. The Presidential Palace has been stormed, President Gotabaya Rajapaksa is said to have fled. Unbelievable scenes. Live reports on @IndiaToday: https://t.co/p6JV6FzCub pic.twitter.com/8zlJdBfN2P
— Shiv Aroor (@ShivAroor) July 9, 2022
प्रदर्शनकारियों की मांग कर रहे हैं कि राजपक्षे राष्ट्रपति पद से तुरंत इस्तीफा दें। इस्तीफे की मांग को लेकर राजधानी कोलंबो में विरोध प्रदर्शन हुआ और प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के अंदर घुस गए. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े बावजूद इसके प्रदर्शनकारी डटे रहे.दरअसल जिस आर्थिक संकट से श्रीलंका जूझ रहा है उसके लिए प्रदर्शनकारियों ने गोटाबाया राजपक्षे को जिम्मेदार ठहराया है.
Has #gotabayarajapaksa fled the country ? #SriLankaCrisis pic.twitter.com/TQ0TyPJXia
— Sneha Mordani (@snehamordani) July 9, 2022
सोशल मीडिया पर श्रीलंका की तस्वीरें देखकर भारत के लोग भी हैरान है कई नेटीजन्स ने सोशल मीडिया पर श्रीलंका में हुए प्रदर्शन के लेकर ट्वीट किया है .राहुल सिरोही नाम के यूजर ने लिखा “श्रीलंका बर्बाद हो गया , क्योंकि वहां सरकार एक भ्रष्ट परिवार चला रहा था … भारत आबाद है , क्योंकि उसने समय रहते , ऐसे ही एक परिवार को सत्ता से बाहर कर दिया”
श्रीलंका बर्बाद हो गया , क्योंकि वहाँ सरकार एक भ्रष्ट परिवार चला रहा था …
भारत आबाद है , क्योंकि उसने समय रहते , ऐसे ही एक परिवार को सत्ता से बाहर कर दिया 🤔
— Rahul Rawal Sirohi (@rahullrawal27) July 9, 2022
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.