मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने होम गार्ड विभाग में ट्रांसफर किए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। परमबीर सिंह ने अपनी याचिका में सुप्रीम कोर्ट से उन आरोपों की जांच कराये जाने की भी मांग की है जिसका जिक्र उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी में किया था। माना जा रहा है कि सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी परमबीर सिंह की तरफ़ से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर यह आरोप लगाया था कि वह पुलिस विभाग से हर महीने ₹100 करोड़ की वसूली मांगा करते हैं और इसी बाबत उन्होंने अनिल बाजे को नियुक्त किया हुआ था।

अनिल वाजे पर लगे इन आरोपों के बाद उद्धव ठाकरे सरकार सकते में आ गई है और अब सुप्रीम कोर्ट में परमवीर सिंह ने दरवाजा खटखटा कर यह साबित कर दिया है कि यह मामला शांति से थमने वाला नहीं है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.