बेरोजगार स्वरा ने की संघ को लेकर बकवास: सबसे नीच, दम्भी, दरिंदे संघी होते हैं..!

जहरीली जुबान और बददिमाग मिजाज के लिए पहचान रखने वाली बेरोजगार एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिर बकवास की है। एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आए दिन अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा ट्वीट किया, जिसे पढ़ने के बाद उनका काफी विरोध हो रहा है. दरअसल स्वरा ने अपने ट्वीट में संघियों के बारे में गलत बातें लिखी हैं. जिसके चलते उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं।
Sanghis are the most despicable lot of people I’ve ever encountered. Whether it’s a divorce of a star couple, a birth & naming of a star child or a death / custodial murder of an octogenarian human rights activist Sanghi vermin never fail to reveal how empty their hearts are! ?
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 5, 2021
जानकारी के मुताबिक स्वरा भास्कर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए संघ पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आज तक मैं जितनों से मिली हूं उनमें सबसे नीच संघी है. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा कि किसी बड़े फिल्म स्टार का तलाक हो या किसी फिल्म स्टार के बच्चे के जन्म या उसके नाम रखने की बात हो। किसी ऑक्टोजेरियन मानवाधिकार कार्यकर्ता हिरासत में ह त्या हो। संघी यह दिखाने में कभी पीछे नहीं रहते हैं कि उनका दिल कितना खाली है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.