मध्यप्रदेश में भाजपा की वापसी को कराने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में मंत्री पद की शपथ ली। इस कैबिनेट विस्तार में सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। जिस वक्त सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने की बात कही थी उसी वक्त राजस्थान से सचिन पायलट की भी खबरें चल रही थीं कि वो भी बीजेपी में आ सकते हैं मगर ऐसा हुआ नहीं। समय-समय पर अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच तनाव की खबरें आती हैं और तब तब यह कयास लगाए जाते हैं कि सचिन पायलट बीजेपी में जा सकते हैं। 

अब ज्योतिरादित्य अपने पिता की तरह ही नागर विमानन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऐसे में कुछ एक लोगों का कहना है कि विमान मंत्रालय सिंधिया संभाल रहे हैं तो ऐसे में उन्हें पायलट की भी जरूरत पड़ेगी, इसलिए सचिन पायलट को बीजेपी ज्वाइन कर लेनी चाहिए। 


बहरहाल राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा और सिंधिया से प्रेरणा लेकर सचिन पायलट कब बीजेपी में जाएंगे.. यह कैलेंडर की तारीखों में कैद है मगर निश्चित तौर पर सिंधिया को जिस तरह से कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिला है उससे कांग्रेस में मौजूद असंतुष्ट लोगों की सूची और तेजी से बढ़ेगी।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.