पूरा देश 75 वां स्वतंत्रता दिवस मां भारती के चरणों में समर्पित होकर मना रहा है मगर दूसरी तरफ कुछ ऐसे प्रोपेगेंडा फैलाने वाले लोग हैं जो देश को किसी भी मौके पर बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। एजेंडा फैलाने वाली वेबसाइट The Quint ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 1 ट्वीट किया है जिसमें उसने देश की आजादी के दिवस पर व्यंग किया है। द क्विंट ने अपने ट्वीट में लिखा है कि #KaafiReal | As India marches into its 75th year of Independence, we hope the time is right for India to finally inch towards freedom from ills that plague our society.
Follow @QuintNeon for more.Cartoon by @aroop_mishra. 


भारत 75वे स्वतंत्रता दिवस को मना रहा है हम उम्मीद करते हैं कि भारत आखिरकार बीमार समाज से असली आजादी की तरफ बढ़ेगा। इसी ट्वीट के नीचे The Quint ने एक कार्टून का पोस्टर बना कर दिया है जिसमें उसने कुछ लोगों को गोमूत्र का सेवन करते हुए दिखाया है तो वहीं दूसरी तरफ Sedition लिखकर व्यंग्य करने की कोशिश की है। बेरोजगारी लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पोस्टर बनाया है… इसके अलावा जाति प्रथा को ऐसे दिखाया है मानो पूरा भारत उसकी जकड़ में हो… साथ ही लव जिहाद स्क्वाड लिखकर एक बड़े मुद्दे पर प्रोपेगैंडा करने की कोशिश की है।


जाहिर है The Quint ने अपने इस कार्टून से गाय, देश भक्ति, लव जिहाद जैसे संजीदा मुद्दों पर मजाक बनाने की कोशिश की है। इससे पहले भी द क्विंट इस तरह के मौकों पर देश की सभ्यता और संस्कृति को बदनाम करने की नाहक कोशिश करता रहा है। जाहिर है भारत देश की सभ्यता और संस्कृति को इस कार्टून से छोटा दिखाने की कोशिश की गई है ताकि भारत देश की सभ्यता और संस्कृति के उसूलों पर चोट की जा सके।


आखिर The Quint से पूछा जाना चाहिए कि क्या भारत को हिजाब, लाउडस्पीकर , हलाला, खतना से आजादी नहीं चाहिए ? या सिर्फ लव जिहाद, गाय, जाति दिखाकर ही हिंदू धर्म के मुद्दों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.