नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से गाली-गलौच करने वाले श्रीकांत त्यागी पर आखिरकार योगी सरकार का बुलडोजर एक्शन शुरू हो ही गया । रविवार की रात लगातार दूसरे दिन हंगामे के बाद ओमेक्स सोसाइटी में त्यागी के अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए सोमवार की सुबह पुलिस और प्रशासन के साथ बुलडोजर भी सोसाइटी में पहुंच गया। जैसे ही सरकार की तरफ से कार्रवाई शुरू हुई वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाते हुए योगी जिंदाबाद के नारे लगाए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक त्यागी ने फ्लैट में जाने के लिए सोसाइटी के बेसमेंट से सीढ़ी बनवा रखी थी। टीम ने उसे भी तोड़ दिया है। दरअसल 5 अगस्त 2022 को एक वीडियो सामने आया था। इसमें त्यागी एक महिला के साथ अभद्रता करता दिख रहा है। फिलहाल वह फरार है। उसके घर में तहखाना होने का भी दावा किया जा रहा था। लेकिन परिजनों ने इसका खंडन करते हुए उसे स्टोर रूम बताया है. वहीं इससे पहले रविवार रात ही त्यागी के 15 गुर्गे सोसाइटी में घुस आए थे। उन्होंने यहां लोगों पर पत्थरबाजी की और मारपीट की। इससे पहले श्रीकांत त्यागी ने सोसाइटी की एक महिला और उसके पति को गालियां दी थीं। त्यागी की गिरफ्तारी के लिए STF और पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं।

इधर जिस तरह से CM योगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की है उससे उन लोगों के गालों पर झन्नाटेदार तमाचा पड़ा है जिन्होंने समय-समय पर बीजेपी और योगी जी पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सवाल किया है . जिसमें सरकार पर ये आरोप लगाये जाते रहे हैं वो अपनी पार्टी के नेताओं और अपने धर्म के लोगों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई नहीं करते . जाहिर है अब उन्हें जवाब मिल गया होगा. बुलडोजर को जनविरोधी बताने वाले गैंग ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है . लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें बेवजह बोलने की आदत होती है . अब प्रियंका गांधी को ही देख लीजिए. सरकार कार्रवाई करें तो भी परेशानी ना करे तो भी दिक्कत.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर पूछा, ”क्या इतने सालों से भाजपा सरकार को नहीं पता था कि नोएडा के भाजपा नेता का निर्माण अवैध है? बुलडोजर कार्रवाई दिखावटी है। इन सवालों के जवाब से सरकार बच रही है। एक महिला के साथ खुलेआम अभद्रता व 10-15 गुंडे भेजकर महिलाओं को धमकाने की हिम्मत उसे कौन दे रहा है? कौन है जो उसको बचाता रहा? किसके सरंक्षण में उसका गुंडाराज और अवैध कारोबार फला-फूला?

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.