अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है सामाजिक कार्यकर्ता गौरव तिवारी द्वारा उक्त मामले में एफआईआर दर्ज करवाई गई
मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य।क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रीएटिव फ़्रीडम’ है आपको @NetflixIndia? हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्यप्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है। माफ़ी माँगनी पड़ेगी।
रानी अहिल्याबाई होल्कर ने महेश्वर घाट को शिवभक्तों के लिए समर्पित किया। पाषाण युग के हजारों शिवलिंग उसकी पहचान है। पर @NetflixIndia इस पावन धरा का उपयोग लव-जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए कर रहा है। आज मैं अपने फ़ोन से netflix हटा रहा हूँ। और आप ? एकता कपूर, करण जौहर जैसे लोग समाज में गन्दगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे है
‘A Suitable Boy’ सिरीज महेश्वर में (नवंबर-दिसंबर 2019) में शूट हुई है। उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस विधायक विजयलक्ष्मी साधो ने इस हिंदू विरोधी सिरीज का प्रचार किया और उन्हें मंदिर प्रांगण में शूट करने की इजाज़त दिलवायी थी।कांग्रेस और कमलनाथ माफी माँगें।
अमेजन को भी पुर्ण रूप से प्रतिबंधित कर देना चाहिए जो हमारे आराध्य देवी देवताओं का लगातार अपमान कर रहा है। इस बार अमेजॉन ने गुस्ताखी की सारी सीमाएं लांघ दी और हिन्दू देवी देवताओं का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पगरखा से लेकर टॉयलेट मेट तक के ऊपर हिन्दू देवी देवताओं की फोटो लगाई अब ऐसे मामलों को गंभीरता से लेना होगा और ऐसी हरकतों पर कठोर कार्यवाही करनी पड़ेगी, हिन्दू व्यवस्था पर सवाल आजकल ऑनलाइन व्यापार करने वाली वेबसाइट और वेब सीरीज चलाने वाले चैनलों का पैसा सा हो गया है कि हिंदू धर्म की धार्मिक आस्थाओं पर चोट पहुंचाना वह हिंदू धर्म के प्रति किसी भी प्रकार की भ्रांति को फैलाना जैसे उनके इस प्रोपेगेंडा की सफलता का एजेंडा हो गया है सभी राष्ट्रवादी बंधुओं को अब आगे आकर ऐसी व्यवस्थाओं पर चोट करना होगा और इन्हें सबक सिखाना होगा भारत में भारत के लोगों को वस्तुएं बेचकर उन्हीं से मुनाफा कमाकर हिंदुस्तान की ही जनता का धार्मिक आस्थाओं के प्रति खिलवाड़ करना किसी भी हाल में मंजूर नहीं होना चाहिए
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.