चीन विवाद पर ट्रम्प ने बताया मोदी को दोस्त, कहा अमेरिका मदद को तैयार

भारत चीन सीमा विवाद में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने को तैयार है क्योंकि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद में स्थिति बहुत तनावपूर्ण है। ट्रम्प ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो अमेरिका दोनों देशों की मदद करते हुए मध्यस्था को तैयार है। ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी उनके अच्छे मित्र हैं और वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं
PM Modi is a friend of mine, he is doing a very good job: Trump
— ANI Digital (@ani_digital) September 5, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/JirNhN6YxH pic.twitter.com/ukNMh2HRJ3
यह पूछे जाने पर कि क्या चीन भारत को धमका रहा है ट्रंप ने कहा कि मुझे इसकी उम्मीद नहीं है मगर वे लोग बहुत तेजी के साथ इस दिशा में बढ़ रहे हैं। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय लोग ट्रंप के पक्ष में मतदान करेंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी उनके बहुत अच्छे मित्र हैं।
We've great support from India & PM Modi. I think Indian people would be voting for Trump. I also went to India just prior to pandemic…People are so incredible…you got a great leader & he's a great person: US President Trump on if he thinks Indian-Americans will vote for him pic.twitter.com/RwSFCteaAl
— ANI (@ANI) September 4, 2020
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.