महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मालिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

महाराष्ट्र सरकार द्वारा अब तक प्रदेश और विशेषकर मुंबई में बढ़ते ड्रग्स के महाविनाश को रोकने के लिए उतनी दृढ़ता , उतनी चिंता नहीं दिखाई जितनी किसी भी राज्य सरकार से अपने नागरिकों के हितों की सुरक्षा के दायित्व के लिए अपेक्षित होता है तो हठात हैरान तो सबको निश्चय ही होती रही है।
Sameer Khan, the son-in-law of Maharashtra minister Nawab Malik to judicial custody for 14 days in connection with a drugs case
— Megh Updates ? (@MeghUpdates) January 18, 2021
इसमें गौरतलब बात ये भी है कि इन दिनों मुंबई प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण और बहुत ही , बल्कि से बहुत से ज्यादा जरूरी टीआरपी वाले केस की एक साल की चैट को किस्तों में रिलीज़ करने बिज्जी चल री स्थानीय पुलिस के पास ड्रग्स व्रग्स जैसे छोटे मोठे अपराधों के लिए अभी समय ही नहीं है। तो NCB का तो फिर ये बनता ही बनता है कि वो अपने मामले को खुद ही संभाले।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.