कँगना ने ठोंका दो करोड़ का मुकदमा : हमारी “naughty” करतूत के लिए ये ज्यादा है :BMC

ये तो पहले ही तय था कि क्षत्राणी को ललकारना , नशे और सत्ता के मद में चूर , शिव सेना को बहुत भारी पड़ने वाला है और अब जब कंगना रनौत ने मुंबई नगर निगम के ऊपर हर्जाने के लिए पूरे दो करोड़ का मुकदमा ठोंक दिया है तो हालात कुछ ऐसे बन गए हैं :
अदालत में : क्यों रे , तुमने दफ्तर क्यों तोड़ा , अब कहाँ से दोगे 2 करोड़ का मुआवजा ?
हाकिम , दो करोड़ ! ये तो हमारे बस इत्तु सी ,naughty करतूत के लिए बहुत ज्यादा है जी |
अच्छा , ये अब समझ आ रहा है ,तो ये इत्तु सी हरामखोरी तुमने क्यों की ?
जी हमारे naughty राउत जी के लिए , उस भो ____ ____ले (भोले भाले ) naughty से , कँगना रनौत का “सामना” किया नहीं जा रहा था , हमें आगे कर दिया हाकिम |
अदालत :- अबे , naughty लोगों , पिछले बरस जब मेनहोल का ढक्कन नहीं होने के कारण बारिश में एक डाक्टर डूब कर मर गया था , इस साल पूरे देश भर में सबसे ज्यादा कोरोना को तुम बढ़ा रहे हो और ऊपर से कह भी रहे हो कि ,”अपना अपना खुद सम्भालो” तो तुमने क्यों नहीं सम्भाला कुछ भी अपना ??
अच्छा ऐसा है तो अबकि उनने ही कही है -2 करोड़ दो , अब भरो हर्जाना और दो ,2 करोड़ |
हाकिम , दो करोड़ ! ये तो हमारे बस इत्तु सी ,naughty करतूत के लिए बहुत ज्यादा है जी |
अबे चुप्प्प ,ये मजनू भाई की फ़ाइल बंद कर अपनी, ________ के (भूतनी के ) चलो निकलो और तुम ,तुम्हारा naughty राउत , और वो कौन हैं दोनों हाँ ,बेबी पेंगुइन सब “अपना -अपना देखो ”
देवा की अदालत है ये ,मुकदमा बर्खास्त किया जाता है |
खबर पर प्रतिक्रिया लेने पहुँचे पत्रकार “हाउ इज द होश ”
_______(लगी) पड़ी है सर ,
ठिकाने पर
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.
2 Comments
एक टिप्पणी पोस्ट करने के लिए आप को लॉग इन करना पड़ेगा।
आजकल नॉटी राउत को पप्पू में पेंगुइन नज़र आ रहा है या पेंगुइन में पप्पू .. मेरी समझ से तो परे है पर हाँ एक दिन ये दिग्विजय सिंग की तरह ख्याति प्राप्त ज़रूर करेगा शिव सेना की लुटिया जुहू बीच मे डुबाकर
एक दिन यही शिवसेना को सोनिया सेना में पूरी तरह बदल देंगे