भारत में मानवाधिकार हनन की बात करने वालों के लिए सबक : भारत 6ठी बार यूएन मानवाधिकार परिषद में चयनित

बात बात पर देश में असहिष्णुता और किसी भी तरह के सामजिक विभेद की बात करने वाले तमाम उन आडम्बरवादियों जिन्होंने मानवाधिकार हनन के नाम पर हमेशा ही भारत सरकार , देश की फ़ौज , अर्ध सैनिकबलों और पुलिस को निशाने पर लेते रहते हैं ,उन्हें कटघरे में खड़ा करते रहते हैं उन सबके लिए पूरे विश्व समुदाय से एक सीधा स्पष्ट सन्देश आया है -एक सबक सरीखा।
दूसरी अहम् बात ये भी है कि , भारत को एक दो नहीं बल्कि ये छठी बार के कार्यकाल के लिए चयनित किया गया है। भारत का यह कार्यकाल अगले दो वर्ष यानि वर्ष 2022 -2024 तक के लिए होगा।
भारत ने इसके लिए अपने साथ चयनित देशों को बधाई और भारत पर विश्वास जताने के लिए अन्य सभी देशों का आभार जताया है। ज्ञात हो कि भारत के पडोसी चीन पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों देशों का नाम मानवाधिकार हनन करने के लिए जाने जाने वाले देशों की सूची में शामिल है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.