उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार सामने आ रहे अवैध धर्मांतरण से जुड़े मामले और गिरोह के खिलाफ एक्शन को लेकर एटीएस (UP ATS) काफी सख्त नजर आ रही है. अब तक यूपी में अवैध धर्मांतरण को 11 लोगों की गिरफ्तारियां यूपी एटीएस कर चुकी है. अपनी कार्रवाई को और पुख्ता और बड़ा बनाने के लिए यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के आरोपियों और उनके करीबियों की जानकारी देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है. कोई भी व्यक्ति अवैध धर्मांतरण की शिकायत मोबाइल नंबर 9792103156 और controlroom.ats-up@gov.in पर कर सकता है. उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।


यूपी एटीएस की ओर से जारी एक प्रेसनोट के मुताबिक इस मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर अवैध धर्मांतरण गिरोह से जुड़े आरोपियों और उनके सहयोगियों की चल-अचल संपत्ति के बारे में सूचना दी जा सकती है.  इस मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर अवैध धर्मांतरण से जुड़े ऑडियो, वीडियो और दस्तावेज भी साझा किए जा सकते हैं. यूपी एटीएस की ओर से वादा किया गया है कि ऐसी सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.