उत्तर प्रदेश में अपराधी आज खौफजदा है…उसकी कमर टूट चुकी है…उसके इरादे घायल हैं…वो त्राहिमाम कर रहा है क्योंकि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। योगी जी ने 2017 से लेकर अबतक प्रदेश में कानून का जो जलवा कायम किया है उसकी पहुंच और धमक बेमिसाल है। हम आपको बताते हैं यूपी के उस ऑपरेशन के बारे में जिसके नाम से उत्तर प्रदेश का हर अपराधी कांपता है।

मार्च 2017 के बाद बीजेपी के सत्ता में आने के बाद यूपी पुलिस ने 8,472 मुठभेड़ें कीं, जिसमें करीब 3,302 कथित अपराधियों को गोली मार कर घायल किया गया. जिससे कई के पैरों में गोलियां लगने से अपराधी लंगड़े हो गए. पुलिस जहां इसे आत्मरक्षा में हुई कार्रवाई बताती है तो आम जनमानस इसे ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ कहता है।

पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिमी यूपी के मेरठ इलाके में योगी सरकार में 2,839 एनकाउंटर हुए. वहीं 5,288 गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. मुठभेड़ में 61 अपराधियों की मौत और 1,547 घायलों हो चुके हैं. वेस्ट यूपी के कुख्यात सुशील मूंछ और भूपेंद्र बाफर को भी जेल भेज दिया था. हालांकि सुशील मूंछ जमानत पर रिहा हो चुका है. साथ ही ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की पुलिस कस्टडी से फरारी के बाद उसके बंगले पर बुल्डोजर चलवा दिया गया. उसको शह देकर भगाने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है. कुख्यात उधम सिंह और योगेश भदौड़ा भी जेल से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.