उत्तर प्रदेश के गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षाकर्मियों पर हमले मामले में गिरफ्तार मुर्तजा अब्बासी के बारे में बेहद ही हैरान करने वाले खुलासे एक के बाद एक सामने आ रहे हैं. मुर्तजा के बारे में जांच एजेंसियों को कई अहम जानकारियां मिली हैं। जिसके मुताबिक ये पता चला है कि मुर्तजा शूट ऐंड स्कूट पॉलिसी यानी मारो और भागो की नीति पर काम कर रहा था। गोरखधाम मंदिर पर हमला करने के बाद उसकी नेपाल के रास्ते अफगानिस्तान और सीरिया भागने की तैयारी थी। वह कुख्यात आतंकी अबू हमजा को अपना रोल मॉडल मानता था।
इतना ही नहीं वो पिछले कई सालों से यू-ट्यूब पर सीरिया में चल रही गतिविधियों को देख रहा था। मुर्तजा के साथ उसका दोस्त अब्दुल रहमान भी इसी मॉड्यूल पर काम करता था, जिसे एटीएस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसियों की जांच में ये बात सामने आयी है कि मुर्तजा सीरिया जाना चाहता था और अफगानिस्तान में ISIS के साथ लड़ाई भी करना चाहता था।
इधर मामले की तह तक जाने के लिए मुर्तजा अब्बासी के अब्बा मुशीर अहमद अब्बासी को भी ATS ने तलब किया है. माना जा रहा है कि मुशीर से ATS की टीम बेटे के मानसिक हालत को लेकर किए गए उसके दावे को लेकर सवाल जवाब करेगी. मुर्तजा की बीमारी में पुराने इलाज और लम्बे समय से हो रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर एटीएस ने पिता को अपनी जांच के दायरे में शामिल किया है. वहीं 25 मार्च को ISIS का एक विडियो जारी हुआ था। इसमें एक आतंकी के हाथ में वैसा ही हथियार दिख रहा है, जैसा गोरखनाथ मंदिर में हमले के समय मुर्तजा के हाथ में था। माना जा रहा है कि मुर्तजा ने उस विडियो के जरिए ही इस हथियार का इस्तेमाल करने का मन बनाया।
वहीं मुर्तजा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह NRC और CAA से बेहद नाराज था। सोशल मीडिया पर पुलिस पूछताछ के वायरल हुए वीडियो में उसने बताया, “CAA, NRC और कर्नाटक की घटनाओं को सुन कर मैं काफी नाराज था । मैं जस्टिफिकेशन दे रहा था कि मुसलमानों के साथ गलत हो रहा है। मैं थक गया था सोच कर। मेरी आंखें सूज गई थीं। मैं नेपाल में सो नहीं पाया था। मुझे लगा कि यहां कोई भविष्य ही नहीं।ये सब बातें मैं भूल नहीं पा रहा था और इसी गुस्से में मैंने हमला किया .
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.