भारत में कोरोना काल में , कोविड पीड़ितों की सहायता के लिए और कोविड सम्बंधित स्वास्थ्य की बुनियादी सुविधाओं के मद्देनज़र शुरू किए गए PM Cares Fund पर बार बार सवाल उठाने वालों के लिए , देखने और समझने वाली एक खबर आज सीधे अमेरिका से निकल कर सामने आई है और खबर भी छोटी मोटी नहीं है। पूरे 100 अरब डॉलर के घपले ,घोटाले , धोखाधड़ी और चोरी की है।

असल में अमेरिकी जाँच एजेंसियों ने अभी हाल ही में खुलासा किया कि , कोरोना काल में , अमेरीकी सरकार , शासन , प्रशासन और संस्थाओं द्वारा विभिन्न सहायता और रोजगार योजनाओं के लिए भेजी और बांटी गई धनराशि में से कम से कम 100 अरब डॉलर की रकम की हेर फेर और धोखाधड़ी करके उस पैसे को चुरा/दबा लिया गया है।

अमेरिकी जांच एजेंसियों ने अपनी जांच में पाया कि , सरकारी और गैर सरकारी स्रोतों द्वारा भी , कोरोना काल में , नागरिकों और पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न पोर्टल , डिजिटल भुगतान वाले एप्प तथा अन्य ऑन लाइन माध्यमों से भी -चिकित्सा ,भोजन और रोजगार के लिए करोड़ों रूपए का हस्तांतरण किया गया था। लेकिन मौके का फायदा उठाकर , जालसाजों ने उसमें से भारी भरकम हिस्सा की धोखा धड़ी और चोरी कर ली।

राहत और पुनर्वास राशि की कुल सहायता रकम में , सबसे ज्यादा घपला रोजगार और निर्वाह हेतु दिए गए पैसों का किया गया है , इन पैसों को अवैध और अनुचित रूप से ,धोखाधड़ी करते हुए इन्हें अन्य खातों में स्थानांतरित करके उन पैसों को दबा छिपा लिया गया है। जांच एजेंसियों के अनुसार कम से कम 1000 मुक़दमे दायर करके दोषियों के विरुद्ध जाँच और कार्यवाही की जा रही है। वाह रे अमेरिका !!!!!!

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.