बरेली की उजमा को भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में वोट देने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी. दरअसल एजाज नगर गोटिया इलाके में एक मुस्लिम महिला जिसने बीजेपी को वोट दिया तो उसके ससुराल वालों ने मारपीट करके उसे घर से बाहर निकाल दिया है। पीड़िता के पति ने उसे समाजवादी पार्टी को वोट देने को कहा था लेकिन महिला ने बीजेपी को वोट दिया था. इसकी जानकारी जब उसके ससुराल में मामा मौलाना तय्यब और देवर आरिफ को लगी तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया है। इतना ही नहीं घर से निकालने के साथ ही ससुराल वालों ने ये भी धमकी दी की वो उसके शौहर से तलाक भी दिलवा देंगे। अगर बीजेपी सरकार रोक सके तो रोककर दिखाए।

पीड़ित महिला ने इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की गुहार लगाई है। साथ ही ‘मेरा हक फाउंडेशन’ की अध्यक्ष फरहत नकवी से मिलकर न्याय के लिए गुहार लगायी है. उसने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को बारादरी थाने में तहरीर दी है।  पुलिस को दिये तहरीर में महिला ने बताया कि उसकी शादी जनवरी 2021 को एजाज नगर गौटिया निवासी तस्लीम अंसारी से हुई थी। दोनों मुहल्ले में किराए के मकान में हंसी-खुशी रह रहे थे।

पीड़िता के मुताबिक पति के मामू समाजवादी पार्टी के सदस्य हैं। उन्होंने 12 फरवरी को घर आकर कहा था कि समाजवादी पार्टी को ही वोट देना। इसके बाद 11 मार्च को मामू तैयब अंसारी और देवर आरिफ अंसारी घर पर आए। उन्होंने पूछा कि किसे वोट दिया। तब मैने बताया कि बीजेपी को वोट दिया है, क्योंकि बीजेपी ने तीन तलाक पर कानून बनाया और हम गरीबों को मुफ्त में राशन दे रही है। इस बात पर मामू ने मेरे पति से कहा कि इसे घर से निकाल दो। उनके कहने पर मेरा पति तीन तलाक देने को राजी हो गया. इसके साथ ही किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

बता दें आपको यूपी में बीजेपी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे जिसमें समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने उन लोगों को परेशान किया था जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया था. हालांकि उनकी पहचान हो गई और उन्हें इसकी सजा दी गयी.

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.