समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने वन्दे मातरम कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में ‘वन्दे मातरम’ कहने से इनकार करते हुए कहा कि हमारा मजहब हमें ‘वन्दे मातरम्’ बोलने की इज़ाजत नहीं देता, इसलिए वन्दे मातरम नहीं बोलूंगा’,

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने विधानसभा में कहा, “हम दुनिया में किसी के सामने भी सर नहीं झुका सकते। हम ‘वन्दे मातरम्’ नहीं पढ़ सकते, क्योंकि हम सिर्फ एक अल्लाह को मानते हैं। हम दुनिया में किसी के सामने भी सर नहीं झुका सकते, हम माँ के सामने भी सर नहीं झुकाते।” दरअसल, अबू आजमी ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड का जिक्र करते हुए उसके हत्यारे आफताब पूनावाला के खिलाफ महाराष्ट्र के अलग-अलग जिलों में हुए विरोध प्रदर्शन पर आपत्ति दर्ज कराई।

सदन से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि हमारे मजहब में कहा गया है कि सिर्फ उस अल्लाह के सामने सर झुकाओ जिसने जमीन-आसमान-सूरज-चाँद-इंसान बनाया। उन्होंने दावा किया कि ये अधिकार सुप्रीम कोर्ट से उन्हें मिला हुआ है।

दरअसल ये पहली बार नहीं है जब अबू अजमी ने इस तरह की विवादित टिप्पणी की हो। इससे पहले भी उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं जिससे उनकी अक्सर आलोचना होती रही है। कभी-कभी तो खुद समाजवादी पार्टी खुद उनके बयानों से पल्ला झाड़ लेती है। इससे पहले उन्होंने औरंगजेब को मोदी से भी बढ़िया आदमी कहा था जबकि औरंगजेब ने कश्मीरी पंडितों पर खूब अत्याचार किया था और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया था। इतना ही नहीं ये वही अबू आजमी हैं जिन्होंने रेप के मामलों पर लोगों को अपनी सोच में बदलाव करने के लिए कहने की बजाय लड़कियों के छोटे कपड़े न पहनने की सलाह दी थी। इससे पहले भी उन्होंने ऐसे कई बयान दिए हैं जिससे वो अक्सर चर्चा में बने रहते हैं।

दरअसल विपक्षी दल के नेता वर्तमान सरकार की आलोचना करने में इस हद तक आगे निकल गए हैं कि भाषा पर इनका कंट्रोल ही खत्म हो गया है. ये भूल जाते हैं कि जिस भारत देश में ये रह रहे हैं उसी देश और सरकार के विरोध में गलत बयानबाजी कर रहे हैं. बार बार उन्हें इस तरह के बयानों की वजह से आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है लेकिन फिर भी वो इस तरह के विवादस्पद बयान देना नहीं छोड़ते। असल में अबू आजमी का बयान उनकी सोच को उजागर करता है। अजमी का बयान दर्शाता है कि समाजवादी पार्टी में किस तरह के नेता मौजूद हैं

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.