बॉलीवुड की फिल्मों को लेकर बॉयकॉट की एक आंधी सी चल पड़ी है. हाल के दिनों में चाहे कितनी ही बड़े बजट की फिल्म हो या फिर बड़े स्टार कास्ट उस फिल्म में क्यों न हो लगभग सब की सब बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई हैं और यह फ्लॉप की आंधी ऐसी उठी है कि जिसका असर बॉलीवुड के कथित परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा पर भी पड़नी तय है . वहीं अब तक अलग-अलग शहरों से जो कमजोर एडवांस बुकिंग की खबर आई है उससे पहले ही आमिर खान की सिट्टी-पिट्टी गुम है.
दरअसल आमिर खान के अपने किये कारणों की वजह से भी इस फिल्म का शुरूआत से ही विरोध होता आ रहा है और शायद यही वजह है कि अपने खिलाफ विरोध बढ़ता देख आमिर खान अपनी अकड़ भूलकर लोगों से हाथ जोड़ कर अपनी फिल्म देखने के लिए गिड़गिड़ाने लगे. जो आमिर खान दूसरों से सीधे मुंह बात नहीं करते थे अब वे अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए मानो भीख मांग रहे हैं .
‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त यानि कल गुरुवार को रिलीज हो रही है और ऐसे में आमिर खान फिल्म को बचाने का हर जतन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने हाल में दिए अपने इंटरव्यू में खुलासा कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में उनके साथ शाहरुख खान भी नजर आएंगे। दरअसल, फिल्म में शाहरुख खान का स्पेशल कैमियो है. आमिर खान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कैसे शाहरुख खान को कैमियो करने के लिए मनाया। ‘पीके’ फिल्म के अभिनेता ने कहा, “शाहरुख मेरे अच्छे दोस्त हैं। जब मैंने उनसे कहा कि मुझे एक ऐसे इंसान की तलाश है, जो भारत में अमेरिका के एल्विस (प्रेस्ली) की तरह हो। भारत का सबसे बड़ा स्टार हो । यही वजह है कि मैं आपके पास आया हूं। ये बात सुनकर उन्होंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दिया।” हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि आखिर उनका रोल है क्या।
देखा जाए तो बॉयकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड ज़ोरों से सोशल मीडिया पर दौड़ रहा है और आमिर खान तो इस प्रकोप से बिल्कुल भी बचने वाले नहीं हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है कि लोग चाहकर भी ‘लाल सिंह चड्ढा’ को देखने को तैयार नहीं हैं, एक तो फिल्म के ट्रेलर ने ही दर्शकों का मूड खराब कर दिया, ऊपर से बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ने आमिर खान के जीवन में आग लगा दी है । जब कहीं से भी कोई रास्ता आमिर खान को नहीं समझ आया तो आमिर खान ने खुद ही मोर्चा संभाल लिया और लोगों को फिल्म देखने की विनती की .लेकिन क्या किया जाए आमिर खान आपके किये गये कर्म आपका पीछा नहीं छोड़ रहे तो आज नहीं तो कल सामने आ ही जाता है !
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.