बीआरएबीयू में स्नातक के सत्र 2020-23 व पीजी सत्र 2019-21 में नामांकन के लिए आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा by Raushan Kumar Aryan Follow X Follow E-mail :* July 21, 2020July 22, 2020 248 Bookmark(0) Please login to bookmark Username or Email Address Password Remember Me Leave a reply बीआरएबीयू में स्नातक व पीजी में दाखिले के लिए तमाम प्रक्रियाएं हुई तेज 27 विषयों में स्नातक का मौकाआज से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदनरजिस्ट्रेशन होगा साथ• बीआरए बिहार विवि में पोर्टल खोलने की तैयार• अप्लाई में छात्र पांच कॉलेजों का च्वाइस देंगे,रजिस्ट्रेशन भी होगा15 अगस्त तक स्नातक के लिए व 5 अगस्त तक पीजी के लिए होगा आवेदन 60 कॉलेजों के लिए खोला जा रहा पोर्टल , इसमें 42 अंगीभूत व 18 संबद्ध कॉलेज 600 रुपये लगेगी फी स्नातक में नामांकन के लिए अप्लाई के दौरान छात्रों को 600 रुपये फी लगेगी । हालांकि , इस फी पर एबीवीपी एआईडीएसओ ने आपत्ति की है । कोऑर्डिनेटर डॉ.ललन झा ने कहा कि अप्लाई के दौरान छात्र पांच कॉलेजों का च्वाइस देने का ऑप्शन है । ऑफलाइन में छात्र अगर पांच कॉलेजों में आवेदन करते यह ऑनलाइन के मुकाबले दोगुने से अधिक होता ।बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक व पीजी में दाखिले के लिए मंगलवार से ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो जाएगा । स्नातक के 27 विषयों के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं । स्नातक के सत्र 2020-23 में नामांकन होना है । डीएसडब्लू डॉ . अभय कुमार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त तक पोर्टलखुला रहेगा । फिलहाल , एकलाख सात हजार सीटों के लिएछात्र आवेदन करेंगे । पीजी लिए छात्र पांच अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं । इसमें सत्र 2019-21 के लिए आवेदन होगा । यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एण्ड इनफॉर्मेशन सिस्टम ( यूएमआईएस के कोऑर्डिनेटर डॉ.ललन झा ने कहा कि स्नातक व पीजी में आवेदन कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है मंगलवार से छात्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं । . आवेदन के दौरान छात्र पांच कॉलेजों का च्वाइस देंगे । आवेदन में छात्रों को मैट्रिकव इंटर की मार्क्सशीट अपलोड करना अनिवार्य होगा । इस वक्त 60 कॉलेजों के लिए पोर्टल खोला जा रहा है । इसमें 42 अंगीभूत व 18 संबद्ध कॉलेज हैं ये मुजफ्फरपुर , पूर्वी चंपारण , पश्चिम चंपारण , सीतामढ़ी , शिवहर व वैशाली में कॉलेज है । इंटर में इतिहास वाले विषय के छात्र अगर प्राचीन इतिहास विषय लेना चाहते हैं तो वे आवेदन कर सकते । अपना होना चाहिए मोबाइल नंबर वईमेल आईडी : अप्लाई करने के दौरान छात्रों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा । इसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर छात्रों को विवि की ओर से लगातार मैसेज भेजा जाएगा साथ ही नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी ( नैड ) पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी है ।अगले सत्र में आधे समय में पूरा करना होगा कोर्स मुजफ्फरपुर।कोरोना संक्रमण का असर अगले शैक्षणिक सत्र पर भी पड़ेगा । आने वाले सत्र के छात्रों को आधे समय सिलेबसपूरा करना होगा । यूजीसी की ओर से तमाम विश्वविद्यालयों के लिए जारी नई गाइडलाइन के अनुसार सितंबर के अंत तक परीक्षा लेकर अक्टूबर में रिजल्ट देना है । इसके बाद अगले पार्ट की कक्षा नवंबर से चलेगी । अगले सत्र को पकड़ने के लिए निर्धारित समय पर परीक्षा होनी है । अप्रैल – मई में परीक्षा होगी । ऐसे में छात्रों के पास अन्य सत्र की तुलना में आधा समय में कोर्स पूरा करना होगा । बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक के तीनों पार्ट की परीक्षाएं बची हुई हैं । यूजीसी के दिशा – निर्देश के आधार पर बीआरएबीयू सहित अन्य विवि के निर्देश जारी होना है । इसमें परीक्षा की पद्धति और प्रमोट करने का भी प्रस्ताव है । हालांकि , यह अब तक फाइनल नहीं हो सका है । राजभवन की ओर से बनाई गई कमेटी भी सितंबर के अंत तक परीक्षा लेने की बात को ध्यान रखकर परीक्षाओं के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर राजभवन को सौंपेगी । इस पर अंतिम निर्णय राजभवन करेगा ।इन विषयों में स्नातक के लिए होगा आवेदन राजनीति विज्ञान , संस्कृत , संगीत , इतिहास , इलेक्ट्रॉनिक्स , भोजपुरी , बंग्ला , एलएसडब्ल्यू , हिन्दी , जूलॉजी , अर्थशास्त्र , मैथ , अंग्रेजी , मनोविज्ञान , मैथिली , पीके एंड जे , केमिस्ट्री , कॉमर्स , भूगोल , परसियन , फिजिक्स , समाजशास्त्र , एआईएच एंड सी , बॉटनी , दर्शनशास्त्र , होम साइंस व उर्दू । DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.