बीआरएबीयू में स्नातक व पीजी में दाखिले के लिए तमाम प्रक्रियाएं हुई तेज 27 विषयों में स्नातक का मौका

आज से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन
रजिस्ट्रेशन होगा साथ

• बीआरए बिहार विवि में पोर्टल खोलने की तैयार
• अप्लाई में छात्र पांच कॉलेजों का च्वाइस देंगे,रजिस्ट्रेशन भी होगा
15 अगस्त तक स्नातक के लिए व 5 अगस्त तक पीजी के लिए होगा आवेदन



60 कॉलेजों के लिए खोला जा रहा पोर्टल , इसमें 42 अंगीभूत व 18 संबद्ध
कॉलेज 600 रुपये लगेगी फी स्नातक में नामांकन के लिए अप्लाई के दौरान छात्रों को 600 रुपये फी लगेगी ।
हालांकि , इस फी पर एबीवीपी एआईडीएसओ ने आपत्ति की है । कोऑर्डिनेटर डॉ.ललन झा ने कहा कि अप्लाई के दौरान छात्र पांच कॉलेजों का च्वाइस देने का ऑप्शन है । ऑफलाइन में छात्र अगर पांच कॉलेजों में आवेदन करते यह ऑनलाइन के मुकाबले दोगुने से अधिक होता ।

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक व पीजी में दाखिले के लिए मंगलवार से ऑनलाइन अप्लाई शुरू हो जाएगा ।
स्नातक के 27 विषयों के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं । स्नातक के सत्र 2020-23 में नामांकन होना है । डीएसडब्लू डॉ . अभय कुमार सिंह ने बताया कि 15 अगस्त तक पोर्टलखुला रहेगा । फिलहाल , एकलाख सात हजार सीटों के लिएछात्र आवेदन करेंगे ।

पीजी लिए छात्र पांच अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं ।
इसमें सत्र 2019-21 के लिए आवेदन होगा । यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट एण्ड इनफॉर्मेशन सिस्टम ( यूएमआईएस के कोऑर्डिनेटर डॉ.ललन झा ने कहा कि स्नातक व पीजी में आवेदन कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है मंगलवार से छात्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ।

. आवेदन के दौरान छात्र पांच कॉलेजों का च्वाइस देंगे । आवेदन में छात्रों को मैट्रिकव इंटर की मार्क्सशीट अपलोड करना अनिवार्य होगा । इस वक्त 60 कॉलेजों के लिए पोर्टल खोला जा रहा है ।

इसमें 42 अंगीभूत व 18 संबद्ध कॉलेज हैं ये मुजफ्फरपुर , पूर्वी चंपारण , पश्चिम चंपारण , सीतामढ़ी , शिवहर व वैशाली में कॉलेज है । इंटर में इतिहास वाले विषय के छात्र अगर प्राचीन इतिहास विषय लेना चाहते हैं तो वे आवेदन कर सकते । अपना होना चाहिए मोबाइल नंबर वईमेल आईडी : अप्लाई करने के दौरान छात्रों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा । इसी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर छात्रों को विवि की ओर से लगातार मैसेज भेजा जाएगा साथ ही नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी ( नैड ) पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी है ।

अगले सत्र में आधे समय में पूरा करना होगा कोर्स मुजफ्फरपुर।कोरोना संक्रमण का असर अगले शैक्षणिक सत्र पर भी पड़ेगा । आने वाले सत्र के छात्रों को आधे समय सिलेबसपूरा करना होगा ।

यूजीसी की ओर से तमाम विश्वविद्यालयों के लिए जारी नई गाइडलाइन के अनुसार सितंबर के अंत तक परीक्षा लेकर अक्टूबर में रिजल्ट देना है । इसके बाद अगले पार्ट की कक्षा नवंबर से चलेगी ।
अगले सत्र को पकड़ने के लिए निर्धारित समय पर परीक्षा होनी है । अप्रैल – मई में परीक्षा होगी । ऐसे में छात्रों के पास अन्य सत्र की तुलना में आधा समय में कोर्स पूरा करना होगा ।
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में स्नातक के तीनों पार्ट की परीक्षाएं बची हुई हैं । यूजीसी के दिशा – निर्देश के आधार पर बीआरएबीयू सहित अन्य विवि के निर्देश जारी होना है । इसमें परीक्षा की पद्धति और प्रमोट करने का भी प्रस्ताव है । हालांकि , यह अब तक फाइनल नहीं हो सका है । राजभवन की ओर से बनाई गई कमेटी भी सितंबर के अंत तक परीक्षा लेने
की बात को ध्यान रखकर परीक्षाओं के लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर राजभवन को सौंपेगी । इस पर अंतिम निर्णय राजभवन करेगा ।



इन विषयों में स्नातक के लिए होगा आवेदन राजनीति विज्ञान , संस्कृत , संगीत , इतिहास , इलेक्ट्रॉनिक्स , भोजपुरी , बंग्ला , एलएसडब्ल्यू , हिन्दी , जूलॉजी , अर्थशास्त्र , मैथ , अंग्रेजी , मनोविज्ञान , मैथिली , पीके एंड जे , केमिस्ट्री , कॉमर्स , भूगोल , परसियन , फिजिक्स , समाजशास्त्र , एआईएच एंड सी , बॉटनी , दर्शनशास्त्र , होम साइंस व उर्दू ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.