‘काम भी- लगाम भी’ देवबंद में ATS सेंटर खोलकर योगी आदित्यनाथ ने तैयार किया आतंक के खात्मे का Blue प्रिंट

दारूल उलूम देवबंद इस्लामी शिक्षा के लिए दुनियाभर में मशहूर है। पर अफसोस, कई आतंकी घटनाओं ने इस देवबंद पर बदनुमा धब्बा लगा दिया। आतंकी हाफिज सईद और बगदादी का नाम देवबंद से जुड़ा। पुलवामा हमले के दो साजिशकर्ता भी यहीं से पकड़े गए। देशभर में कई जगह जो आतंकी पकड़े गए, उनमें कई ने देवबंद में पनाह ली। इन्हीं आतंकी जड़ों को कमजोर करने के लिए योगी सरकार यूपी के देवबंद में एंटी टेरेरिस्ट स्क्वायड (ATS) कमांडो सेंटर खोलने जा रही है।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.