एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिन रात जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं कि कैसे अपने सूबे की जनता को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सीएम योगी के  कामों पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं.

मामला अलीगढ़ जिले का है जहां के जमालपुर UPHC में कूड़ेदान में लोडेड कोविड वैक्सीन से भरी हुई 29 सिरिंज मिली है जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है। आरोप है कि ANM निहा खान लोडेड वैक्सीन की सिरिंज कूड़ेदान में डालकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करती थी . दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 44 वर्ष के लोगों को कोविड का टीका लगाने की जिम्मेदारी ANM निहा खान पर थी, स्वास्थ्य केंद्र में निहा खान के साथ काम कर रहे स्टाफ ने देखा कि निहा खान टीका लगाने की जगह सिरिंज की सूई तोड़कर बाकी वैक्सीन से लोडेड सिरिंज कूड़ेदान में फेंक रही थी, इस बात को लेकर जब स्टाफ ने उनको टोका तो उन्होंने कहा कि “मेरा मूड खराब है” और इसके बाद वहां से हट गई लेकिन तब तक वो 29 लोडेड सिरिंज कूड़ेदान में फेंक चुकी थी। 



इसी दौरान एक पेशेंट ने निहा खान को टोकते हुए कहा कि “आप यह क्या कर रही है ऐसे कैसे टीका लगेगा” इसको देखते अनु ने निहा से कहा कि तुम यह सही नहीं कर रही हो तो निहा खान ने टेंशन होने की बात कही अनु के मुताबिक केंद्र पर अन्य लोग भी थे जब सबने उसको टोका तो वो पलट कर हम लोगों पर ही आरोप लगाने लगी. अलीगढ़ के सीएमओ डॉ भानु प्रताप कल्याणी ने बताया कि जमालपुर के स्वास्थ्य केंद्र में इंजेक्शन लोड करके ना लगाने की शिकायत मिली है और उसके बाद इंजेक्शन खराब किए गए हैं जिसके चलते लोगों को वैक्सीन नहीं लग पाई है। दो ACMO स्तर के अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है, रिपोर्ट आते ही एएनएम निहा खान के ऊपर एक्शन लिया जाएगा

हाल के दिनों में जिस तरह से योगी जी ने एक-एक दिन में 3-3 जिलों का दौरा किया वहां लोगों से मुलाकात की , अस्पतालों का मुआयना किया , वो कई आसान काम नहीं है. चिलचिलाती धूप हो या बारिश , योगी जी के कदम नहीं रुके. लेकिन इसे विडंबना ही कहेंगे जहां एक कर्मयोगी बिना रुके बिना थके अपने काम में जुटा है वहीं ऐसे भी लोग हैं जो लोगों की जान से खेल रहे हैं।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.