12 जून से गोवा में दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन !’

  गोवा में गत 10 वर्षाें से होने वाले ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ के कारण देश में हिन्दू राष्ट्र की चर्चा प्रारंभ हुई । उसके पश्चात हिन्दू राष्ट्र का ध्येय सामने रखकर विविध क्षेत्रों में कार्य करना प्रारंभ हुआ है । नुपूर शर्मा भाजपा की प्रवक्ता थींतब उन्होंने इस्लाम के संदर्भ में विधान किया था । उस विधान पर विश्व के अनेक इस्लामी राष्ट्र एकत्रित आकर भारत का विरोध कर रहे हैं । अल कायदा ने तो सीधे भारत पर आक्रमण की धमकी दी हैकिंतु शिवलिंग को ‘फुहारा’ कहकर अथवा ‘हिन्दू गुप्तांग की (शिवलिंग कीपूजा क्यों करते हैं ?’ ऐसा हेतुतः बोलकर हिन्दुओं की धर्मभावनाओं को आहत करनेवालों के विरुद्ध कोई भी विरोध प्रकट करते हुए दिखाई नहीं देता । इससे ध्यान में आता है कि विश्व में एक  तो हिन्दुओं का राष्ट्र होना क्यों आवश्यक है हिन्दू राष्ट्र स्थापना के कार्य को गति देने के लिए इस वर्ष 12 से 18 जून 2022 की अवधि में ‘श्री रामनाथ देवस्थान’फोंडागोवा में दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ आयोजित किया गया हैऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरु (डॉ.) चारुदत्त पिंगळेजी ने पत्रकार परिषद में दी । पणजी गोवा में आयोजित पत्रकार परिषद में ‘भारत माता की जय संगठन’ के गोवा राज्य संघचालक श्रीसुभाष वेलिंगकरहिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे और सनातन संस्था के  प्रवक्ता श्रीचेतन राजहंस यह उपस्थित थे ।

इस वर्ष के हिन्दू अधिवेशन की विशेषता – ‘हिन्दू राष्ट्र संसद’!

     सद्गुरु डॉपिंगळेजी ने आगे कहा किइस 10 वें अधिवेशन में हिन्दू राष्ट्र की कार्यपद्धति अंकित करने का प्रयत्न किया जानेवाला है । ‘हिन्दू राष्ट्र में आदर्श राजव्यवहार कैसा होना चाहिए ?’, इस संबंध में दिशादर्शन करने के लिए इस वर्ष के अधिवेशन में ‘हिन्दू राष्ट्र संसद’ का विशिष्ट आयोजन किया गया है । अधिवेशन के तीन दिन ‘हिन्दू राष्ट्र संसद’ ली जाएगी । उसमें ‘हिन्दू राष्ट्र स्थापना के लिए संसदीय और संवैधानिक मार्ग’, ‘मंदिरों का उचित प्रबंधन’ और ‘हिन्दू शैक्षणिक नीतियों का अवलंबन कैसा करना चाहिए ?’ इन विषयों पर विशेषज्ञ मान्यवरों द्वारा विस्तृत चर्चा होनेवाली है 

    ‘भारत माता की जय’ संगठन के गोवा राज्य संघचालक श्रीसुभाष वेलिंगकर कहा किवर्तमान में देश में सर्वत्र हिन्दुओं के मन में असुरक्षा की भावना उत्पन्न हो गई है । ‘दि कश्मीर फाइल्स’ के पश्चात देशभर में अनेक स्थानों पर दंगे और हिंसा की गई । गोवा में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो रही है । इन घटनाओं के पीछे ‘पॉप्युलर फ्रंट ऑफ इंडिया’(PFI) जैसे कट्टरपंथी संगठन का हाथ हैयह उजागर हुआ है । यह संगठन गोवा में भी सक्रिय हो गया है । इसलिए गोमंतकियों की सुरक्षा के लिए हमने ‘हिन्दू रक्षा महाआघाडी’ का अभिनव प्रयोग किया है । गोवा इनक्वीजिशन के माध्यम से पूर्व में जिस प्रकार हिन्दुओं को प्रताडित किया गया थाउस प्रकार पुनः न होइसके लिए हम प्रयासरत हैं 

    सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीचेतन राजहंस ने कहा किकेंद्र में तथा अनेक राज्यों में हिन्दुत्वनिष्ठ दल की सरकार आने के कारण राममंदिर निर्माणलव जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में कानून लागू होना और अनुच्छेद 370 हटाना आदि सकारात्मक कार्य हुआ हैतथापि काशीमथुरा सहित हिन्दुओं के अनेक धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों की मुक्ति होना शेष है । ओवैसी कह रहे हैं, ‘ज्ञानवापी मस्जिद नहीं लेने देंगे ।’ मिशनरियों द्वारा बलपूर्वक होनेवाले धर्मांतरण के कारण ‘लावण्या’ जैसी हिन्दू लडकी को आत्महत्या करनी पड रही है । कश्मीरी हिन्दुओं के वंशविच्छेद को 32 वर्ष होकर भी कश्मीरी हिन्दुओं की हत्या आज भी नहीं रुकी हैं । हिन्दू पलायन कर रहे है । इसलिए हिन्दुओं को संवैधानिक अधिकारों के लिए संगठित होना आवश्यक हो गया है । हिन्दुओं के व्यापक संगठन के लिए यह अधिवेशन दिशादर्शक सिद्ध होगा ।

      इस समय हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे ने कहा किइस अधिवेशन में अमेरिकाइंग्लैंडहांगकांगसिंगापुरफिजीनेपाल आदि देशों सहित भारत के 26 राज्यों के 350 से अधिक हिन्दू संगठनों के 1000 से अधिक प्रतिनिधियों को निमंत्रित किया गया है । इस अधिवेशन में प्रमुखता से ‘काशी की ज्ञानवापी मस्जिद’, ‘मथुरा मुक्ति आंदोलन’, ‘प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट’, ‘कश्मीरी हिन्दुओं का नरसंहार’, ‘मस्जिदों पर लगे भोंपुओं का ध्वनि प्रदूषण’, ‘हिजाब आंदोलन’, ‘हलाल सर्टिफिकेट एक आर्थिक जिहाद’, ‘हिन्दुओं की सुरक्षा’, ‘मंदिरसंस्कृतिइतिहास की रक्षा’, ‘धर्मांतरण’, ‘गढकिलों पर इस्लामी अतिक्रमण’ आदि विविध विषयों पर चर्चा की जानेवाली है ।

    इस अधिवेशन में प्रमुखता से ‘सी.बी.आई.’ के भूतपूर्व संचालक श्रीनागेश्वर रावकाशी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के विरुद्ध न्यायालयीन संघर्ष करनेवाले अधिवक्ता (पू.) हरिशंकर जैन और उनके सुपुत्र ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैनभाजपा के तेलंगाना के प्रख्यात विधायक टीराजासिंह, ‘पनून काश्मीर’ के श्रीराहुल कौलअरुणाचल प्रदेश के श्री कुरु थाई, ‘भारत रक्षा मंच’ के राष्ट्रीय सचिव श्रीअनिल धीर सहित अनेक वरिष्ठ अधिवक्ताउद्योगपतिविचारकलेखकपत्रकारमंदिर न्यासी तथा अनेक समवैचारिक सामाजिकराष्ट्रीय और आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहनेवाले हैं । ‘भारत सेवाश्रम संघ’ के स्वामी सयुंक्तानंदजी महाराज, ‘इंटरनेशनल वेदांत सोसायटी’ के स्वामी निर्गुणानंदगिरीजी महाराज आदी संतों की वंदनीय उपस्थिति भी इस अधिवेशन को मिलनेवाली है ।

   इस अधिवेशन को अभी तक देशभर के 58 से अधिक हिन्दू संगठनसंप्रदायविश्वविद्यालयअधिवक्ता संगठनपत्रकारउद्योगपति आदि ने समर्थन पत्र दिए हैं । दशम ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ का सीधा प्रक्षेपण हिन्दू जनजागृति समिति के जालस्थल द्वारा तथा समिति के ‘HinduJagruti’ इस ‘यूट्यूब’ चैनल के द्वारा भी किया जानेवाला है । संसारभर के हिन्दू इसका लाभ उठाएंऐसा आवाहन भी इस समय किया गया । 

 

रमेश शिंदे,
राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति

 

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.