कुरान , अज़ान और रोजे पर पहले से लगा रखी हैं पाबंदी
उइगर मुस्लिम औरतों के जननांगों के साथ भयानक खिलवाड़
अमेरिका के वाशिंगटन में चाइनीज मामलों के विशेषज्ञ एड्रियान जेन्ज़ की स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक मुसलमानों पर चाइना के अत्याचार अब एक नई ही तरह के शोषण में बदल चुके हैं।
उइगर मुसलमानों के कुरान पढ़ने, नमाज पढ़ने, दाढ़ी रखने, रोजे रखने पर चाइना पहले से बैन लगा चुका हैं। कई कई रिपोर्टों के मुताबिक रोजे के दौरान चाइना में उइगर मुसलमानों को जबरदस्ती सुवर का मांस खिलाया जाता हैं। उन्हें डिटेंशन कैंपो में रखा गया हैं।
एड्रियान जेन्ज़ की स्टडी के मुताबिक चाइना में अब मुसलमानों की जबरदस्ती नसबंदी कराई जा रही हैं। मुस्लिम औरतों के बच्चा पैदा करने की क्षमता को भी रोका जा रहा हैं।
इस स्टडी के मुताबिक यूनाइटेड नेशन के सभी कानूनों का उल्लंघन करके मुसलमानों के खिलाफ एक तरह का जेनोसाइड मतलब सामूहिक नरसंहार किया जा रहा हैं।
ये रिपोर्ट की जानकारी उन्हीने ट्विटर पर भी डाली हैं-
BREAKING: my new research on Xinjiang uncovers evidence of birth prevention & mass female sterilization. Findings give strongest proof yet that Xinjiang atrocity fulfills a U.N. Genocide Convention criterion: imposing measures intended to prevent births /1
https://t.co/oFp1372g7t
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.