हिन्दू जनजागृति समिति, हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए अखंड कार्यरत है । धर्मशिक्षण, धर्मजागृति, धर्मरक्षण, राष्ट्ररक्षण और हिंदूसंगठन यह समिति के कार्य के पंचसूत्र है । इसके लिए समिति की ओर से अधिवेशन, धर्मशिक्षणवर्ग, व्याख्यान, आंदोलन, सभा आदी उपक्रम किए जाते है। हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा यह समिति के उपक्रम से जुडा महत्त्वपूर्ण सूत्र है, ऐसे कह सकते है । समिति की ओर से देशभर में अभी तक 1896 सभाएं हुई है और उस माध्यम से धर्माचरणी हिन्दुओं का कृतिशील संगठन निर्माण हो रहा है। इन सभाओं से सर्वप्रथम दिया गया धर्माधिष्ठित हिंदू राष्ट्र स्थापना का नारा अभी देशव्यापी हुआ है। यही नारा बुलंद करने के लिए समिति की ओर से ‘ऑनलाइन हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का’ आयोजन किया गया है । कोरोना से निर्माण हुई प्रतिकूल परिस्थिती, समिती के धर्मप्रसार कार्य को प्रतिबंधित नही कर सकी ।समिति ने इस काल में सोशल मीडिया के माध्यम से धर्मप्रसार का कार्य निरंतर शुरू रखा है । अभी भी लाॅकडाउन के काल में प्रत्यक्ष सभा लेने में मर्यादा होने के कारण समिति द्वारा ‘ऑनलाइन’ माध्यम से हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा का आयोजन हुआ है । 

हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाओं की आवश्यकता

वास्तविक रूप से सनातन हिंदू धर्म भारत की आत्मा है । जब देश में धर्म की प्रतिष्ठा थी, तब भारत अपने गौरव के चरम पर था; लेकिन मुगलों और अंग्रेजों जैसे विदेशी आक्रमणकारियों ने भारत की ताकत को पहचानते हुए हिंदू धर्म पर हमला किया और भारतीयों को सनातन धर्म की आस्था से कैसे दूर किया जाए इस पर कृति की । स्वतंत्रता के उपरांत, वैसे तो देश के बहुसंख्यक हिन्दुओं की धार्मिक श्रद्धा, आस्था, धर्म-परंपरा का रक्षण होना चाहिए था; परंतु दुर्भाग्यवश वैसा नहीं हुआ। इसके विपरीत भारत के संविधान में असंवैधानिक पद्धति से ‘धर्मनिरपेक्षता’ और  ‘समाजवाद’ यह शब्द डाले गए । हिन्दुओं की धार्मिक भावना को कभी ठेस पहुँचाई गई, तो कभी उसका उपयोग राजनीति के लिए किया गया । अब यह चित्र बदलने का समय आ गया है । इसके लिए ही हिंदू राष्ट्र जागृति सभाओं का आयोजन किया गया है । भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए सामान्य हिंदू, हिंदुत्वनिष्ठ संगठन और संप्रदाय को एकत्रित करना, यही इस हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभाओं का प्रमुख उद्देश्य है ।

आज भी देश में ‘लव जिहाद’की घटनाएं होती है, दक्षिण भारत में बडे प्रमाण में मंदिरों की तोडफोड, और धर्मांतरण की घटनाएं होती रहती है । चित्रपट-वेबसिरीज इस माध्यम से हिन्दुओं के देवताओं का विडंबन किया जाता है । शत्रुराष्ट्रों से भारत में उनके छुपे एजेंटों के माध्यम से भारतद्वेष फैलाया जाता है । इस प्रकार की घटनाओं को नियत्रंण करना हो, तो विविध क्षेत्रों में कार्यरत राष्ट्रप्रेमी और धर्मप्रेमी हिन्दुओं का संगठन अत्यंत आवश्यक है । राममंदिर के साथ रामराज्य प्रत्यक्ष अवतरित होने के लिए भगीरथ समान प्रयत्न करना, यह हिन्दुओं का धर्मकर्तव्य ही है । इस दृष्टि से आयोजित होनेवाली हिंदू राष्ट्र-जागृति सभा में अवश्य उपस्थित रह कर इस कार्य में योगदान दीजिए ।

हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित  

ऑनलाइन हिंदु-राष्ट्र जागृति सभा (हिन्दी)

रविवार, 7 फरवरी 2021, समय : सायं 7 बजे

ऑनलाइन हिन्दू राष्ट्र-जागृति सभा आगे दिये हुए लिंक के द्वारा देख सकते है ।

लिंक :

* Youtube.com/HinduJagruti
fb.com/HinduAdhiveshan
* HinduJagruti.org

श्री. रमेश शिंदे,राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समितिसंपर्क : 9987966666

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.