Image Source – Wallpapercave

सोचा की सभी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कुछ न कुछ लिखा है पर कितना अजीब है न की ज़िंदा रहते हुए कुछ ना लिखो और किसी के मरने पे विधवा विलाप शुरू कर दो क्यूंकि ट्रेंड चल रहा है भाई पर छोड़ो मै वही लिख रहा हूँ जो न्यूज़ चैनल दिखा रहे है

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला थाने में दर्ज कराया है. रिया के खिलाफ लिखी गई एफआईआर के अनुसार उन्होंने 10 हैरान कर देने वाले आरोप भी लगाए है

सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

सुशांत की जीवन में था रिया का बड़ा दखल

सुशांत की मौत को लेके मुंबई पुलिस जांच कर कर रही है पर मंगलवार को इस केस में एक नया मोड़ आ गया, सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला थाने में दर्ज कराया है

वो दस आरोप जो सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए है

1. सुशांत सिंह राजपूत फिल्मों से काम छोड़ना चाहते थे. वह केरल के कूर्ग में शिफ्ट होना चाहते थ और ऑर्गेनिक खेती करना चाहते थे. लेकिन रिया चक्रवर्ती ने इस बात का समर्थन नहीं किया. रिया ने सुशांत को बताया था कि वह मुंबई से शिफ्ट नहीं हो सकती हैं.
2. जब रिया को लगा कि सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में रहने के लिए राजी नहीं होगा, तो 6 जून, 2020 को रिया ने सुशांत के घर से भारी नकदी, गहने, क्रेडिट कार्ड, महत्वपूर्ण दस्तावेज, लैपटॉप और मेडिकल रिकॉर्ड लिए और उसका घर छोड़ कर चली गई. यहां तक कि रिया ने अपने फोन में सुशांत का नंबर भी ब्लॉक कर दिया था.
3. एक बार सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी बहन को बताया कि रिया ने उसके सभी दस्तावेज ले लिए हैं. और उसने मीडिया के सामने खुलासा करने की धमकी दी है कि वह पागल हो गया है और कोई भी उसे काम नहीं देगा.
4. 2019 में रिया से मिलने से पहले, सुशांत किसी भी मानसिक रोग से पीड़ित नहीं था. हालांकि रिया से मिलने के बाद सुशांत मानसिक रूप से परेशान क्यों हो गया. इस बात की जांच होनी चाहिए.
5. अगर सुशांत का किसी प्रकार के मानसिक रोग का इलाज किया जा रहा था, तो परिवार के सदस्यों से कोई सहमति क्यों नहीं ली गई?
6. रिया इलाज के दौरान सुशांत को अपने घर ले गई थी. क्योंकि दवा की ओवरडोज हो जाने से उसकी तबीयत खराब हो गई थी. लेकिन रिया ने सबको बताया कि सुशांत को डेंगू हो गया है.
7. रिया सुशांत को कोई फिल्म साइन नहीं करने दे रही थी. जब भी कोई प्रस्ताव आता, तो वो सुशांत को इस बात के लिए मजबूर करती थी कि फिल्म में उसकी हिरोइन की भूमिका में उसे लिया जाए. इसी शर्त पर सुशांत उस प्रोजेक्ट को स्वीकार करे.
8. सुशांत का विश्वसनीय और पुराना स्टाफ रिया ने बदल दिया था. उनकी जगह उसने अपने जाने-पहचाने लोगों को काम पर रखा था. ताकि वह सुशांत को हर लिहाज से मैनेज कर सके.
9. दिसंबर 2019 में, रिया ने सुशांत को अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए मजबूर कर दिया था. ताकि वो अपने परिवार और करीबी लोगों से नियमित रूप से बात ना कर सके. रिया ने सुशांत को पटना में उसके परिवार से मिलने जाने भी नहीं देती थी.
10. साल 2019 में सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपये थे. लेकिन एक महीने के भीतर 15 करोड़ रुपये ऐसे खातों में ट्रांसफर कर दिए गए, जो सुशांत के खाते से लिंक भी नहीं थे. इस बात की जांच होनी चाहिए कि उस पैसे को रिया और उसके सहयोगियों ने किस तरह धोखे से ठिकाने लगा दिया.

बता दे की टीवी न्यूज़ के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत ने इसी साल 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट में सुसाइड कर लिया था उनकी मौत तमाम सवाल उठे और बॉलीवुड में नेपोटिज़्म को गैंगबाजी को लेकर बहस शुरू हो गई, पुलिस कई बड़े डायरेक्टर्स से बात कर रही है इसी में शामिल है धर्मा प्रोडक्शन अभी हाल में ही धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है इसी बीच सुधान्त के पिता ने जो सुशांत की गर्लफ्रेंड पर आरोप लगाए है उससे इस केस में एक नया मोड़ आ गया हैं अब बस देखते है इसमें मुंबई पुलिस क्या एक्शन लेती है….

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.