देशभर में 83 स्थानों पर ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया
जिस प्रकार रात्रि के पश्चात होनेवाला सूर्याेदय कोई नहीं रोक सकता, उसी प्रकार कालमहिमा के अनुसार होनेवाली धर्माधिष्ठित हिन्दू राष्ट्र की स्थापना भी कोई नहीं रोक सकता । हिन्दू राष्ट्र आएगा, यह पत्थर की लकीर है । अनेक संतों ने भी उस संबंध में बताया है । काल भी उसी दिशा में जा रहा है । इसलिए इस काल में हमने यदि हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए कार्य किया तो, काल के अनुसार धर्मकार्य होकर उस माध्यम से हमारी साधना होगी। इसलिए इस वर्ष की गुरुपूर्णिमा के अवसर पर हिन्दू राष्ट्र के स्थापना का कार्य करने का निश्चय करे, ऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता, श्री रमेश शिंदे ने इस अवसर पर किया । नोएडा के सेक्टर – 56 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा आयोजित गुरुपूर्णिमा महोत्सव में वे बोल रहे थे । गुरुपूर्णिमा भावपूर्ण वातावरण में मनाया गया तथा देशभर में 83 स्थानों पर हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सव’ भावपूर्ण वातावरण में मनाए गए ।
सनातन धर्म की महानता गुरु शिष्य परंपरा
– सुरेंद्र सिंह चौहान, संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गौतमबुद्ध नगर, नोएडा !
4 भाषाओं में ‘ऑनलाइन गुरुपूर्णिमा महोत्सव’: इस वर्ष हिंदू जनजागृति समिति द्वारा हिन्दी, गुजराती, बंगाली एवं उडिया आदि 4 भाषाओं में ऑनलाइन गुरुपूर्णिमा महोत्सव संपन्न हुआ । इस माध्यम से देशविदेश के श्रद्धालुओं ने ‘गुरुपूर्णिमा महोत्सवों’ का लाभ उठाया ।
विशेष आकर्षण – तिलक लगाकर आने वाली सभी हिन्दू बंधू और बहनों का स्वागत किया गया इससे सभी को बहुत आनंद हुआ।
श्री रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.