16 जून से गोवा में ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव !’

  पणजी, (गोवा) – कश्मीर में हिन्दुओं पर हुए अगणित अत्याचार को ‘दी कश्मीर फाइल्स’ इस फिल्म ने विश्व भर में उजागर किया । तदुपरांत ‘दी केरला स्टोरी’ फिल्म ने ‘लव जिहाद’के माध्यम से हिंदू लडकियों को धर्मांतरित कर उन्हें जिहादी आतंकवाद के लिए उपयोग में लाने का षड्यंत्र सार्वजनिक किया । गोवा में भी पुर्तगालियों ने  ‘इन्क्विजीशन’के नाम पर जनता पर जो अमानवीय अत्याचार किएउन्हें भी देश के कोनेकोने तक पहुंचाना आवश्यक है । गोवा के वास्तविक इतिहास से अवगत होनायह जनता का मूलभूत अधिकार है । ईसाई धर्मगुरु पोप विश्व भर में अनेक स्थानों पर जाकर ईसाइयों द्वारा किए गए अमानवीय अत्याचारों के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमायाचना करते हैं । फिर गोवा की जनता से उन्होंने अब तक क्षमा क्यों नहीं मांगी गोवा का वह काला इतिहास अधिक समय तक जनता से छिपाकर नहीं रखा जा सकता । ‘कश्मीर फाइल्स’समान ‘गोवा फाइल्स’ पर भी चर्चा होइसके साथ ही हिन्दू राष्ट्र स्थापना के आंदोलन में वेग आएइसलिए प्रतिवर्ष समान इस वर्ष भी 16 से 22 जून 2023 तक, ‘श्री रामनाथ देवस्थान’फोंडागोवा में एकादश ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’ अर्थात ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’ आयोजित किया गया हैऐसी जानकारी हिन्दू जनजागृती समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीरमेश शिंदे ने पत्रकार परिषद में दी । ‘होटल डेलमन’ में आयोजित इस पत्रकार परिषद में हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळसनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीचेतन राजहंस एवं हिन्दू विधिज्ञ परिषद के गोवा राज्य सचिव अधिवक्ता नागेश जोशी भी उपस्थित थे ।

     इस अवसर पर श्रीरमेश शिंदे आगे बोले, ‘गोवा में गत 11 वर्षाें से होनेवाले ‘अखिल भारतीय हिन्दू राष्ट्र अधिवेशन’के कारण हिन्दू राष्ट्र की चर्चा अब केवल भारत में ही नहींअपितु वैश्विक स्तर पर होनी प्रारंभ हो गई है । हिन्दू  राष्ट्र की मांग करनेवाले आज अनेक व्यासपीठ निर्माण हो गए हैं । वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव की व्यासपीठयह एक प्रकार से ‘डिस्मेंटलिंग ग्लोबल हिन्दुत्व’ जैसी परिषदों का वैश्विक स्तर पर प्रत्युत्तर है । वर्तमान में देश की परिस्थिति अत्यंत विकट हो गई है । देश में जिहादी आतंकवादियों को बडी संख्या में बंदी बनाया जा रहा है । हिन्दू कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है । मणिपुरनागालैंड जैसे राज्यों में हिन्दुओं के घर भस्मसात हो रहे हैं । कश्मीर से धारा 370 हटा ली गईतब भी वहां हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं । पंजाब में खलिस्तानवादी पुलिसप्रशासन को चुनौती दे रहे हैं । देशभर में साक्षीअनुराधाश्रद्धा वालकर जैसी असंख्य हिन्दू लड़कियों की ‘लव जिहादियों’द्वारा नृशंस हत्या हो रही है । भारत को वर्ष 2047 तक इस्लामी राष्ट्र बनाने का नियोजनबद्ध षड्यंत्रप्रतिबंधित ‘पी.एफ.आइ.’ संगठन के कागदपत्रों से उजागर हुआ है । ऐसी स्थिति में हिन्दू धर्म ही एकमात्र ऐसा धर्म है जो देश को एकत्र ला सकता हैवही विश्वबंधुत्व की एवं ‘वसुधैव कुटुंबकम’की संकल्पना प्रस्तुत कर सकता है । इसलिए यदि भारत के पुनटुकडे नहीं होने देना हैतो भारत को आदर्श रामराज्य अर्थात हिन्दू राष्ट्र बनाने के अतिरिक्त पर्याय नहीं ।

    ‘सनातन संस्था’के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीचेतन राजहंस बोलेगत वर्ष हिन्दू अधिवेशन में निर्धारित ‘मंदिर संस्कृति रक्षण’की नीतियों अनुसार 12 नवंबर 2022 में म्हापसा (गोवामें तथा और फरवरी 2023 में जलगांव (महाराष्ट्रमें ‘राज्यस्तरीय मंदिर परिषदों’का आयोजन किया गया है । महाराष्ट्र में मंदिर विश्वस्तों द्वारा स्थापित की हुई  ‘महाराष्ट्र मंदिर महासंघ’की ओर से महाराष्ट्रभर के मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू करने का उपक्रम शुरू है ।  अब तक 131 से भी अधिक मंदिरों में वस्त्रसंहिता लागू की गई है और देशभर में उसका भारी मात्रा में अनुकरण हो रहा है । उत्तराखंड राज्य में भी तीन मंदिरों ने इसका अनुकरण किया है । महाराष्ट्र समान ही गोवाकर्नाटकछत्तीसगढदेहली आदि राज्यों में भी इसी प्रकार राज्य स्तरीय मंदिर परिषदों का भविष्य में आयोजन किया जाएगा ।

     इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति के धर्मप्रचारक सद्गुरु नीलेश सिंगबाळ ने कहा कि इस ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’को अमेरिकाइंग्लैंडबेल्जियमजर्मनीसिंगापुरइंडोनेशियापाकिस्तानबांग्लादेश एवं नेपालइन देशों सहित भारत के 28 राज्यों में 350 से अधिक हिन्दू संगठनों को 1500 से भी अधिक प्रतिनिधियों को निमंत्रित किया गया है । इस अधिवेशन के लिए वीर सावरकर के नाती श्रीरणजित सावरकरकाशीज्ञानवापी मुक्ति के लिए कानूनी लडाई लडनेवाले अधिवक्ता विष्णु शंकर जैनतेलंगाना के हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टीराजा सिंह, ‘हिन्दू इकोसिस्टम’के संस्थापक श्रीकपिल मिश्रा, ‘विश्व हिन्दू परिषद’ के संपर्कप्रमुख धर्माचार्य ह..जनार्दन महाराज मेटे, ‘भारत माता की जय’ संगठन के श्रीसुभाष वेलिंगकर के साथ ही अनेक उद्योगपतिविचारकलेखकमंदिर विश्वस्तसाथ ही अनेक समविचारी सामाजिकराष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित होंगे ।

     इस अधिवेशन में राष्ट्रीय स्तर परइसके साथ ही राज्य एवं जिला स्तर पर हिन्दू संगठनों के  एकत्रीकरण से ‘हिन्दू राष्ट्र समन्वय समिति’ स्थापित करने के लिए प्रत्यक्ष नियोजन किया जाएगा । समान कृति कार्यक्रम के अंतर्गत ‘लव  जिहाद’, ‘हलाल सर्टीफिकेशन’, ‘मंदिरों की मुक्ति’, ‘घरवापसी’ आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी । इस अधिवेशन में विविध परिसंवादों का आयोजन किया गया है । उसमें मंदिरों का सुप्रबंधन, ‘अभिव्यक्ति – स्वतंत्रता या दायित्व ?’ आदि विषयों पर परिसंवाद होगा ।

     इस अधिवेशन में प्रमुख रूप से काशी की ज्ञानवापी मस्जिद के विरोध में न्यायालयीन लढाई लडनेवाले अधिवक्ता (पू.) हरिशंकर जैन एवं उनके सुपुत्र ‘हिन्दू फ्रंट फॉर जस्टिस’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता विष्णु शंकर जैनतेलंगाना के हिन्दुत्वनिष्ठ विधायक टीराजा सिंहभूतपूर्व विधायक एवं ‘हिन्दू इकोसिस्टिम’के संस्थापक कपिल मिश्रा ‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक’ के कार्याध्यक्ष श्रीरणजित सावरकर, ‘भारत माता की जय’ संगठन के श्रीसुभाष वेलिंगकर सहित अनेक उद्योजकविचारकलेखकमंदिर विश्वस्तइसके साथ ही अनेक समविचारी सामाजिकराष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहनेवाले हैं ।

    इस अधिवेशन में अमरावती के कौंडण्यपुर के ‘विदर्भ रुक्मिणी पीठ’ के अनंत विभूषित श्री जगद्गुरु रामानंदचार्य श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्यजी सरकारजी, ‘विश्व हिन्दू परिषद’ के देवगिरी प्रांत के संपर्कप्रमुख धर्माचार्य ह..जनार्दन महाराज मेटे, ‘‘इंटरनैशनल वेदांत सोसाइटी’ के स्वामी निर्गुणानंदगिरी महाराजछत्तीसगढ के ‘‘श्री जामडी पाटेश्वरधाम सेवा संस्थान’ के संचालक श्रीरामबालकदास महात्यागी महाराजत्रिपुरा के ‘शांति काली आश्रम’ के स्वामी चित्तरंजन महाराज आदि संतों की वंदनीय उपस्थिति भी इस अधिवेशन में होगी । इस अधिवेशन का सीधा प्रक्षेपण हिन्दू जनजागृति समिति के जालस्थल HinduJagruti.org द्वाराइसके साथ ही समिति के ‘HinduJagruti’ इस ‘यूट्यूब’ चैनल एवं facebook.com/hjshindi1 इस फेसबुक द्वारा भी किया जानेवाला है । जगभर के हिन्दुत्वनिष्ठ इस ‘वैश्विक हिन्दू राष्ट्र महोत्सव’का लाभ लेंऐसा आवाहन हिन्दू जनजागृति  समिति की ओर से किया गया ।

श्री. रमेश शिंदे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, हिन्दू जनजागृति समिति,
————————————————————————————–
Photo Caption : बाएं से सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस, सद्गुरु नीलेश सिंगबाल, हिन्दू जनजागृति समिति के प्रचारक, हिन्दू जनजागृति समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. रमेश शिंदे और हिंदू वकील परिषद के गोवा राज्य सचिव  अधिवक्ता  नागेश जोशी

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.