सिर्फ बॉर्डर पर रक्षा करने से क्या होगा.. जब सच बोलने वाला इंसान अपने देश के अंदर ही सुरक्षित नहीं..रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अर्नब के साथ आज जो हुआ, पत्रकारिता जगत के लिए एक काला दिन है..आज आवाज नहीं उठी तो कल हमारे साथ भी वही होगा, जो अर्नब के साथ हुआ..हो सकता है इससे भी भयानक हो..

अर्नब की गिरफ्तारी का दृश्य काफी भयावह था. गिरफ्तारी के लिए अर्नब को घसीटा गया, वो चिल्लाते रहे, कुछ कहने की कोशिश करते रहे, उन्होंने पुलिस की वैन से ही चिल्लाते हुए कहा- मेरे साथ मारपीट हुई, मेरे घर में मेरे बेटे के साथ भी मारपीट हुई. मैं चाहता हूं कि भारत की न्याय व्यवस्था और पूरा देश ये देखे.. लेकिन ये बुलंद आवाज पुलिस के आगे उस वक्त दब गई, और आखिरकार पुलिस वाले उन्हें घसीट कर बाहर ले जाने में कामयाब हो गए. और वह भी एक ऐसे केस में जो 2018 में बंद हो गया था..

महाराष्ट्र कांग्रेस सरकार के चाटुकार एक सत्यवादी पत्रकार को खींच रहे थे फिर भी वह उनके बीच रहकर भी “शेर की तरह दहाड़” रहा था.. क्योंकि उसे भारत माता पर उसे 100 करोड़ हिंदुओं पर विश्वास है..

आज पूरा देश अर्नब के साथ है. अर्नब की ये गिरफ्तारी अभिव्यक्ति की आजादी पर प्रहार है… चुप रहोगे तो कल हम सबके साथ भी वही होगा, जो वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ हुआ.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- देश में इमरजेंसी थोपने व सच्चाई का सामना करने से हमेशा मुंह छुपाने वाली कांग्रेस पुनः प्रजातंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है..

cm yogi adityanath

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी के साथ किया गया व्यवहार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कमजोर करने और विरोध के स्वर का दमन करने की अधिनायकवादी प्रवृत्ति का प्रतीक है।कांग्रेस को आपातकाल समेत अनेक उदाहरणों का ध्यान करना चाहिए कि प्रेस का दमन करने वाली सरकारों का हश्र बुरा हुआ है.

रिपब्लिक के प्रमुख अर्नब गोस्वामी के ख़िलाफ़ की गई पुलिस की कार्रवाई की देशभर में निंदा हो रही है. महाराष्ट्र सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि राज्य की शक्तियों का इस्तेमाल पुलिस या कोई भी एजेंसी, आलोचना की आवाज़ को दबाने के लिए न कर सके. पत्रकार कानून से ऊपर नहीं लेकिन मीडिया कर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है.

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.