श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे समर्पण अभियान पर एक राजस्थान आए कांग्रेस के बड़बोले नेता अपनी पार्टी और अपनी विचारधारा का परिचय दे गए ओर बता गए उनके लिए राम काल्पनिक से ऊपर कुछ नही है।
उल्लेखनीय है कि 1 दिन पहले ही जयपुर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने कहा था कि राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा लेने वाले उनके पास भी आए थे, लेकिन उन्होंने चंदा देने से इनकार कर दिया ।
भगवान राम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस से ओर उनके नए बड़ बोले नेता से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है। इतिहास गवाह है कांग्रेस हमेशा राम, राम मंदिर और राम सेतु के विरुद्ध रही है। जिसका परिचय वो दे गए।
जँहा देश मे हर छोटे से बड़ा व्यक्ति अपना इच्छा अनुसार कुछ ने कुछ दे रहा किन्तु उन जैसे हवाबाजी नेता से उम्मीद भी क्या हो सकती है ।
अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कांग्रेस की ”राजनीतिक दुविधा” वर्षों से है। राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं
यह वही लोग है जिन्होंने भगवान श्रीराम जन्मभूमि के लिए अवरोध पैदा किए, जो इतिहास गवाह है और इन्होंने रामसेतु पर ऐतराज था, ओर रामसेतु को तोड़ने की भरपूर कोशिश की कांग्रेस से जुड़े हुए लोगों ने ही सुप्रीम कोर्ट में हलफनामे दिए थे। कांग्रेस की श्रीराम के प्रति आस्था कभी थी ही नही ओर इसका प्रमाण उनके चहते नेता दे गए, श्रीराम के नाम ओर समर्पण अभियान पर कांग्रेस का सियासत करना अशोभनीय ओर,अनर्गल है ,भगवान श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए अंशदान को लेकर कांग्रेस के नेताओं का बयान देना अमर्यादित है
श्रीराम मंदिर के लिए अंशदान देने का सवाल है वो श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र है, जो सरकारी रजिस्टर्ड ट्रस्ट है। अंशदान को लेकर किसी किस्म की सियासत ओर बयानबाज़ी की जरूरत नहीं होती ओर ना ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर पूरा विवरण देकर बताना पंडता है और भगवान श्रीराम सभी भारतीयों और दुनियाभर के सभी भारतवंशियों के आस्था के प्रतीक हैं। ओर इन पर सियासत करना और बयान देना कभी औचित्य पूर्ण नही है।
अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने, जिसका विश्व मे भारत का गौरव ही बढेगा इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने जो आग्रह, आह्वान किया है, उस पर किसी भी किस्म का कोई दवाब नहीं है। अपनी श्रद्धानुसार व्यक्ति एक रुपए से लेकर कितना भी अंशदान दे सकता है।
वो सबकी अपनी इच्छा है पिछले कई दिनों से समर्पण अभियान पर टिका टिप्पणी करना और बीजेपी की राजनीति बताना ओर कांग्रेस के नेता लोग अनर्गल बयानबाजी करना ओर भगवान श्रीराम के नाम का विरोध करना और भगवान श्रीराम के नाम पर कार्यों का विरोध करना कांग्रेस के एजेण्डे में शामिल है।
इन सब से यह स्पष्ट होता कांग्रेस पार्टी और उनके नेताओं के लिए राम के नाम मे कभी विश्वास नही है उनके लिए राम सिर्फ एक नाम ही ।
अंत प्रभु भगवान श्री राम उनकी पार्टी और उनके बड़बोले नेता को सदबुद्धि दे ।
जय श्री राम
- पवन सारस्वत मुकलावा
कृषि एंव स्वंतत्र लेखक
सदस्य लेखक , मरुभूमि राइटर्स फोरम
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.