किसान आंदोलन के अगुआ पंजाब के किसानों को सरकार ने सबसे अधिक 26,104 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. हरियाणा के किसानों को भी खूब पैसा मिला है. *इस साल किसानों से सरकार ने खरीदा 81,196 करोड़ रुपये का गेहूं, अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त*
*न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को लेकर लगातार विपक्ष की आलोचना झेल रही मोदी सरकार ने एमएसपी के रूप में किसानों को अब तक की सबसे बड़ी रकम की पेमेंट की है. रिकॉर्ड 81,196 करोड़ रुपये का गेहूं खरीदा गया है. जिसमें से 76,056 करोड़ सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में जारी किए गए हैं।*

■ पंजाब में ही गेहूं का सबसे अधिक 26,104 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. जबकि रबी मार्केटिंग सीजन में यहां के किसानों को 24474.45 करोड़ रुपये मिले थे.
■ हरियाणा यहां रबी मार्केटिंग सीजन 2021-22 में 16,706 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. पिछले साल यहां 14245 करोड़ की पेमेंट की गई थी.
■ एमएसपी पर गेहूं खरीद के मामले में पंजाब अब भी अन्य सभी राज्यों से आगे है. दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है. पंजाब ने 132 लाख मिट्रिक टन खरीद की है. जबकि मध्य प्रदेश ने 128 लाख टन. तीसरे नंबर पर हरियाणा है जहां 85 लाख टन गेहूं खरीदा गया है.

*हर सीजन में सरकार अपनी खरीद बढ़ा रही है. इस साल अब तक रिकॉर्ड 411.12 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद लिया गया है. पिछले साल यानी रबी सीजन 2020-21 में किसानों से सरकार ने 75060 करोड़ रुपये का गेहूं खरीदा था. इस बार उससे 6136 करोड़ रुपये अधिक की खरीद हुई है.*

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.