उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना कस्बे में कभी अपराधियों की दबंगई की वजह से लोग पलायन का दंश झेल रहे थे लेकिन हालात अब बदलने लगे हैं . अब यहां अपराधियों के जेहन में पुलिस और कानून का खौफ पैदा होने लगा है. इसकी बानगी उस समय देखने को मिली जब तीन शातिर गैंगेस्टर अपराध से तौबा करते हुए खुद ही थाने में सरेंडर करने पहुंच गए. दरअसल शामली में पुलिस जिन अपराधियों की तलाश में जुटी थी, वे अचानक कैराना कोतवाली पहुंचे और पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगे. गैंगस्टर एक्ट में वॉन्टेड तीनों आरोपियों ने पुलिस से कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए. पुलिस के सामने तीनों बदमाशों ने कहा कि अब वो भविष्य में किसी भी तरह का अपराध नहीं करेंगे।

बताया गया है कि फरवरी के महीने में कोतवाली कैराना में विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले में तीनों वॉन्टेड आरोपियों की पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी. कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या की कोशिश सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ गेंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी. तीनों आरोपी गिड़गड़ाते हुए कोतवाली पहुंचे और सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने वाले अपराधियों के का नाम अरशद, परवेज और दानिश उर्फ काला है. तीनों ही बदमाश गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे.

शामली में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। एसपी ने बताया कि अनलॉक होने के बाद अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। एक हफ्ते पहले ही शामली में पुलिस ने टॉप 10 अपराधियों में शुमार नीरज के साथ दो गैंगस्टर इश्तिकार और इंतजार को गिरफ्तार किया था। एसपी ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, जिससे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे, जाहिर है सीएम योगी किसी भी हाल में अपराध और अपराधियों को उत्तर प्रदेश से उखाड़ फेंकना चाहते हैं जिसके लिए उन्होंने पुलिस को भी खुली छूट दे रखी है, हाल के दिनों में जिस तरह से बड़े-बड़े बाहुबलियों की हेकड़ी योगी जी ने निकाल दी है , वो तो बस शुरूआत है ।

DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.