किसान आंदोलन के बहाने शाहीन बाग 2 की साजिश को किसानों ने किया ध्वस्त।
किसान आंदोलन के नाम पर कई ऐसे संगठन आ गए हैं जो caa विरोधी आंदोलन को हवा दे चुके हैं और जिसका कांग्रेस पार्टी ने समर्थन किया था ।
आइए इस वीडियो से इस आंदोलन के साहीन बाग़ का कनेक्सन समझते हैं:-
ध्यान से सुनिए इस मंडी माफिया को? pic.twitter.com/kgWEmO5Auk
— Ashwini Upadhyay (@AshwiniBJP) November 28, 2020
पीपुल मूवमेंट नाम की संस्था भी आंदोलन का हिस्सा है जिसमे उमर खालिद भी सदस्य है जो दिल्ली दंगे के आरोप में जेल में बंद है और यूनिटी अगेंस्ट हेट नामक संस्था जो CAA आंदोलन में भड़का रही थी वह भी सामिल है।
ना किसी की जमीन जा रही, ना कोई मंडी खत्म हो रही फिर भी CAA की तरह भड़काया जा रहा है कि किसानों के अधिकार समाप्त हो जाएंगे।
यह आंदोलन बिहार चुनाव की हार का एक खीझ है जिसमें खालिस्तानी, टुकड़े गैंग, नक्सली, बाम पंथी, तथाकथित पत्रकार, बुद्धजीवी जो CAA आंदोलन में स्टेज पर जा जा कर भाषण दे रहे थे वो तमाम चेहरे इस आंदोलन में कूद पड़े हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ कहा कि इसमें खालिस्तानी समर्थक भी है जिसके पुख्ता सबूत भी है।
इस लिंक को देखें और समझे क्या है असली साजिश:
देश के इसी बेटे @narendramodi जी ने ही 1984 नरसंहार के सरगना सज्जन कुमार को जेल की सलाखों के पीछे डाला, करतारपुर साहिब का 70 साल बाद लांगा खोला, साहिब श्री गुरु नानक देव जी की गुरबाणी को दुनिया भर में पहुंचाने का प्रण लिया,उनके बारे में ऐसी शब्दावली कतई बरदाश्त नहीं है। pic.twitter.com/QbyEM3rk5j
— Impreet Singh Bakshi ਇਮਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਬਖ਼ਸ਼ੀ (@impreetsbakshi) November 28, 2020
रिपब्लिक टी वी चैनल पर पंजाब के मुख्यमंत्री ने साफ कहा यह कानून एमएसपी खत्म नहीं कर रही फिर भी अमरिंदर सिंह जी और कांग्रेस पार्टी इस आंदोलन को हवा दे रही है।
अर्फा , राणा अयूब, स्वरा भास्कर , योगेंद्र यादव , रावण, मेधा पाटेकर जैसे लोगों ने CAA के नाम पर जो भूमिका निभाई यह जग जाहिर है।
केंद्र सरकार ने साफ कहा हम बात चीत को तैयार हैं फिर भी आंदोलन करना ही है यह भी समझ से परे है।
अमरिंदर सिंह जी अर्णब गोस्वामी को दिए इंटरव्यू में पंजाब कार्ड खेल रहे थे उनको ज्ञात हो पंजाब में बिहार के मजदूर बुआई और कटाई के लिए जाते रहे हैं। पंजाब ने अनाज दिया है तो उसका श्रेय बिहार को भी जाता है इसलिए इसे राज्य की अस्मिता से जोड़ना हास्यास्पद है।
कुछ किसानों की नाराज़गी हो सकती है इसमें कोई गलत नहीं है होना भी चाहिए और इसके लिए सरकार बार बार कह रही है हम वार्ता को तैयार हैं।
देश के किसान समझदार है और किसान राजनीति का शिकार नहीं हो सकता।
किसान के हाथ का उगाया फसल हर जाति हर धर्म , हर राजनीतिक दलों के नेता और समर्थक खा कर अपना पेट भरते हैं।
किसान आंदोलन में खालिस्तानी ने कहा इंदिरा को ठोका फिर मोदी क्या चीज है । क्या देश के किसान इस बात को स्वीकार कर सकते हैं! नहीं , कभी नहीं ।
देखिए इस लिंक में इस खालिस्तानी समर्थक के साजिश को जो बता रहा है किसानों की जमीन चली जाएगी जबकि यह कानून किसी जमीन के लिए तो है ही नहीं।
The truth which they won’t show pic.twitter.com/WCGFHX6yjK
— desi mojito (@desimojito) November 28, 2020
कांग्रेस पार्टी के लिए किसानों का मुद्दा इतना ही बड़ा था तो बिहार चुनाव में क्यूं नहीं लेकर आए इस विषय को। असल में इस नए कानून से किसानों को ही ज्यादा लाभ होगा फिर भी जो धर्म और जाति के नाम पर देश को नहीं जला पाएं वो लोग किसान आंदोलन में सेंध मार कर अराजकता फैलाना चाहते थे मगर किसानों ने इनको मंच नहीं दिया।
ये किसान , जनता और सरकार के आपसी मामले है इसमें कांग्रेस और अन्य दलों का क्या काम।
केजरीवाल जी की राजनीति समझ से परे है। एक तरफ कोरोना की जंग जिसमे कुछ कर नहीं पाए सिवाय विज्ञापन के । छठ पर्व में घाट पर पूजा नहीं होने दिया गया पर दिल्ली में इतना भीड़ इकट्ठा करने में उनको कोई आपत्ती नहीं है।
अगर यह कानून इतना खराब होता तो बिहार चुनाव में किसान भाजपा को वोट नहीं करते।
मैं ऐसा बिलकुल भी नहीं कह रहा हूं कि इस आंदोलन में किसान नहीं है। इस आंदोलन में अवश्य किसान होंगे और होना भी चाहिए पर वो मासूम किसान इस गंदी राजनीति के शिकार ना हो जाएं यही एक चिंता का विषय है जो हम जैसे किसानों के सुभचिंतक सोच रहे हैं।
जय जवान जय किसान का नारा देने वाले महापुरुष लाला बहादुर शास्त्री ही थे और शास्त्री जी के बताए रास्ते पर चलना ही एक मात्र विकल्प है।
जवान, किसान, चिकित्सक, शिक्षक यह ऐसे प्रोफेशन हैं जो कोई राजनीति के लिए नहीं बने हैं चाहे कोई किसी भी दल का समर्थन करता है पर वह अपने काम में कभी यह नहीं पूछते की तुम किस दल को वोट देते हो उसी का इलाज करूंगा, या शिक्षा दूंगा या अनाज उगाऊंगा या फिर सुरक्षा दूंगा।
पूरा देश किसानों के साथ खड़ा है इसलिए किसानों को कोई चिंता करने की बात नहीं है। और देश के सभी किसानों को भी आत्मचिंतन करना होगा तथाकथित किसान नेताओं ने आपके लिए आज तक किया क्या है।
देश में किसान नेता, मजदूर नेताओं ने अपनी भूमिका सही से निभाई होती तो आज शायद हालात बहुत अच्छे होते।
सभी से अनुरोध है अपने अपने क्षेत्र के लोगों को खास तौर पर किसानों को इस आंदोलन के पीछे छुपे हुए चेहरों की मानसिकता से अवगत कराएं।
इस लिंक पर क्लिक करें और विस्तार से समझें।
जय किसान
जय अन्नदाता
जय भारत की जनता।
अमित कुमार।
DISCLAIMER: The author is solely responsible for the views expressed in this article. The author carries the responsibility for citing and/or licensing of images utilized within the text.